Site icon 24 News Update

उदयपुर डांस फेस्टिवल 27 अप्रैल को, पोस्टर विमोचन, विविध नृत्य शैलियों का मंचन

Advertisements

24 News update उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में कथक आश्रम उदयपुर और बडाला क्लासेस के संयुक्त तत्वावधान में तीसरा उदयपुर डांस फेस्टिवल (यूडीएफ) 27 अप्रैल को झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित होगा। इस आयोजन की जानकारी देने के लिए अशोका ग्रीन में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें यूडीएफ सीजन-3 के आकर्षक पोस्टर का विमोचन किया गया।

डांस वर्कशॉप से मिलेगा प्रशिक्षण

यूडीएफ के संयोजक मुकेश माधवानी ने बताया कि फेस्टिवल से पहले चार निःशुल्क वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी, जिनमें डांस के हुनरबाज विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों को अलग-अलग डांस फॉर्म सिखाएंगे।

फेस्टिवल संयोजिका डॉ. चंद्रकला चौधरी ने बताया कि उदयपुर डांस फेस्टिवल की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में की गई थी और यह तीसरा संस्करण होगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले दो सफल संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं।

वर्कशॉप कार्यक्रम:

इन वर्कशॉप का आयोजन शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित मधुश्री बैंक्विट हॉल में किया जाएगा और ये सभी निःशुल्क होंगी।

फेस्टिवल से मिलेगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान

बडाला क्लासेस के आयोजक राहुल बडाला ने बताया कि यह फेस्टिवल उदयपुर की नृत्य प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी बेटी नायरा बडाला ने पूर्व में इस फेस्टिवल में भाग लिया था, जिसके बाद उसने अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिताओं में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

हर उम्र के प्रतिभागियों के लिए मंच

यूडीएफ के सहयोगी अनुष्का एकेडमी के राजीव सुराणा ने बताया कि फेस्टिवल में क्लासिकल, वेस्टर्न, हिप-हॉप, पंजाबी समेत विभिन्न नृत्य शैलियों का प्रदर्शन होगा। इस कार्यक्रम की खासियत यह होगी कि इसमें 4 साल के बच्चों से लेकर 50-55 वर्ष के महिला-पुरुष भी अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाएंगे।

एंकरिंग में नितिन दशोरा

फेस्टिवल के दौरान मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रसिद्ध एंकर नितिन दशोरा संभालेंगे, जो अपनी एंकरिंग से कार्यक्रम में जोश भरेंगे।

डांस प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका

जो भी प्रतिभागी इस फेस्टिवल में भाग लेना चाहते हैं, वे बिना किसी शुल्क के वर्कशॉप में शामिल होकर अपनी डांस स्किल्स निखार सकते हैं।

Exit mobile version