24 News Update उदयपुर। राजस्थान के सांस्कृतिक गौरव और पारंपरिक लोकनृत्य घूमर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पर्यटन विभाग एक नई पहल कर रहा है। गुजरात के गरबा की तर्ज पर अब राजस्थान का घूमर भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। इसके तहत राज्य के सातों संभागों – बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा के मुख्यालयों में 15 नवंबर को शाम 6 बजे एक साथ ”घूमर फेस्टिवल 2025” का आयोजन किया जाएगा। बीकानेर में कार्यक्रम डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। स्टेडियम में दो बड़े स्टेज बनाए जाएंगे और महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग आदि की ओर से देशी उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
फेस्टिवल में 12 वर्ष से ऊपर की सभी बालिकाएं और महिलाएं हिस्सा ले सकेंगी। इसमें स्कूल, कॉलेज, डांस एकेडमी, गृहिणी, कामकाजी महिलाएं और स्वयं सहायता समूह शामिल होंगे। प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा और सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
पांच कैटेगरी में पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि
फेस्टिवल में ग्रुप डांस को पांच श्रेणियों में परखा जाएगा –
बेस्ट ग्रुप डांस
बेस्ट ग्रुप कॉस्ट्यूम
बेस्ट ग्रुप ज्वेलरी
बेस्ट ग्रुप सिंक्रोनाइजिंग
बेस्ट ग्रुप कोरियोग्राफर
विजेता और उपविजेता को आकर्षक नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यदि ग्रुप में 20 से अधिक सदस्य होंगे तो प्रति सदस्य 500 रुपए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
सात दिन की वर्कशॉप और तैयारी
15 नवंबर के फेस्टिवल से पहले 25 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रतिभागियों के लिए सात दिन की प्रैक्टिस वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। सभी प्रतिभागियों को रंग-बिरंगी राजस्थानी वेशभूषा पहननी होगी, वेस्टर्न आउटफिट की अनुमति नहीं होगी।
उदयपुर सहित राजस्थान के सातों संभागों में 15 नवंबर को ”घूमर फेस्टिवल 2025” का भव्य आयोजन

Advertisements
