Advertisements
- इसके बाद दोनों छोर पर किया जाएगा वृक्षारोपण
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। 75 करोड़ खर्च करने के बाद भी अब तक आयड के हाल बेहाल है। कहां बनाने चले थे वेनिस और कहां पर नदी में जगह जगह गंदगी है, शराब की बोतलें पड़ी हुई है। अव्यवस्थाओं का आलम है। एक साल बाद भी अब तक फेंसिंग को लेकर तकरार का दौर चल रहा है। आयड़ नदी का सीमांकन किस प्रकार से किया जाए इसको लेकर बरसों से विवाद है। जो मोटाम लगे हुए हैं उनके अनुसार ही सीमांकन होना है। यदि आक्षरश‘ इसका पालन होता है तो कई जगह बैठे हुए मोटे-मोटी आसामियों की सत्ता डोलने का अंदेशा हो जाता है। ठेकेदार मनमानी कर रहा है तो उस पर नकेल कौन कसेगा, मॉनिटरिंग नहीं हुई व फेंसिंग कर दी गई तो उसकी जिम्मेदारी किसकी है। बड़ा सवाल ये कि क्या आयड़ नदी में की जारी फेंसिंग ही आगे चलकर इसकी सीमा बन जाएगी या कभी कागजों में दर्ज इंच दर इंच जमीन का सीमांकन होकर फेंसिंग लगेगी। यह देखनी वाली बात होगी।
अब बताते हैं खबर-शहर विधायक ताराचंद जैन ने सोमवार सुबह आयड़ नदी का दौरा कर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने पूर्व में दिए निर्देशों के बावजूद नदी की सीमा पर अब तक फेंसिंग नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिए कि आगामी 30 जून तक हर हाल में नदी की सीमा पर फेंसिंग का कार्य पूरा किया जाए, ताकि बरसात के मौसम में दोनों छोर पर वृक्षारोपण की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने नदी पेटे में एक-दो जगह फैले कचरे के ढेर पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की और चेताया कि यदि समय रहते यह कचरा नहीं हटाया गया तो बारिश के साथ बहकर यह सीधे उदयसागर झील तक पहुंच जाएगा, जिससे प्रदूषण और बढ़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में विधायक जैन ने आयड़ नदी की सीमा को स्पष्ट कर उसी पर फेंसिंग करने के निर्देश दिए थे। लेकिन नदी में कार्य कर रहे ठेकेदार ने सीमा से 20दृ30 फीट भीतर की गई फेंसिंग को तो हटा दिया, पर वास्तविक सीमा पर अब तक फेंसिंग नहीं की गई थी। नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी पर भी विधायक ने नाराजगी जताई और पूछा कि अब तक दिशा-निर्देशों पर अमल क्यों नहीं हुआ, जिस पर अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
इस मौके पर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशाषी अभियंता शशिबाला सिंह, भाजपा नेता नानालाल वया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। विधायक जैन ने साफ शब्दों में कहा कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समयसीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर जवाबदेही तय की जाएगी।

