24 News Update उदयपुर। शहर के सर्राफा बाजार में बीते चार दिनों के भीतर सोने की कीमतों में गिरावट का रुझान देखा गया है, जबकि चांदी में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सर्राफा एसोसिएशन द्वारा जारी भावों के अनुसार 3 जुलाई को सोने की सभी कैटेगरी के भाव घटे हैं, वहीं चांदी की दरों में हल्का परिवर्तन दर्ज किया गया। 30 जून को चांदी टंच का भाव 1,05,700 रुपए प्रति किलो था, जो 2 जुलाई तक बढ़कर 1,07,300 रुपए हो गया। हालांकि 3 जुलाई को यह कीमत घटकर 1,06,800 रुपए रह गई। इसी तरह चांदी चौरसा का भाव 30 जून को 1,05,000 था, जो बढ़ते-बढ़ते 2 जुलाई को 1,06,500 तक पहुंचा और अब फिर घटकर 1,06,000 पर आ गया है। चांदी की दरों में यह उतार-चढ़ाव हल्का लेकिन लगातार बना हुआ है।
सोने के दामों की बात करें तो बीते चार दिनों में इसके भाव में गिरावट की स्पष्ट प्रवृत्ति दिखाई दी। 30 जून को स्टैंडर्ड (999) शुद्धता वाला सोना 97,700 रुपए प्रति दस ग्राम था, जो 1 जुलाई को बढ़कर 98,700 रुपए हुआ, लेकिन इसके बाद से इसमें गिरावट का दौर शुरू हो गया और 3 जुलाई को यह 98,300 रुपए तक नीचे आ गया। इसी प्रकार जेवराती सोना (23 कैरेट) 30 जून को 93,790 रुपए था, जो अब घटकर 94,370 रुपए पर पहुंच गया है।
22 कैरेट सोने की दरों में भी लगातार कमी देखी गई है। 30 जून को यह 89,890 रुपए था, जो 3 जुलाई को गिरकर 90,435 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले चार दिनों में सोने की कीमतों में करीब 400 से 500 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों और शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कीमती धातुओं की कीमतों पर सीधा पड़ता है। आने वाले दिनों में इन भावों में और बदलाव संभव हैं। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे सोने-चांदी की खरीद से पहले ताजा दरों की जानकारी अवश्य लें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.