24 News Update उदयपुर। उदयपुर बार एसोसिएशन 2026 के चुनाव को लेकर वकीलों में उत्साह चरम पर है। आगामी 12 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए आज अधिवक्ता डॉ. सत्येंद्र सिंह सांखला ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
नामांकन से पूर्व डॉ. सांखला ने कोर्ट परिसर स्थित भगवान हनुमान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद उन्होंने बार कार्यालय में विधिवत रूप से अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
इस दौरान उन्होंने बार एसोसिएशन उदयपुर के सभी सम्मानित सदस्यों से अपील की कि वे उन्हें अपना बहुमूल्य मत एवं समर्थन दें, ताकि वे भारी बहुमत से विजयी होकर अधिवक्ताओं की समस्याओं, संगठन की मजबूती और पारदर्शी कार्यप्रणाली को आगे बढ़ा सकें।
चुनाव नज़दीक आते ही बार परिसर में चर्चा और उत्साह तेज़ हो गया है। सभी की निगाहें 12 दिसंबर को होने वाले मतदान पर टिकी हैं।

