Site icon 24 News Update

सालवी (बुनकर) समाज चुनाव 2025ः नारायणलाल सलाया ने अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में नामांकन, युवाओं में खुशी की लहर

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सालवी (बुनकर) समाज की केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए आगामी चुनाव 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित होंगे। चुनाव श्रीनाथ समिति भवन, सुन्दरवास, उदयपुर में प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक गुप्त मतदान प्रणाली के माध्यम से संपन्न होंगे।
आज 4 अक्टूबर को नारायणलाल सलाया ने अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने दिन की शुरुआत प्रथम पूजनीय श्री गणपति महाराज, श्री बोहरा गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की। इस दौरान भगवान गणपति ने उनके ऊपर पुष्प  प्रदान किया, जिसे पंडित जी ने विजय का शुभ संकेत बताया। नारायणलाल सलाया के साथ करीब 30 समर्थक भी मौजूद थे, जिन्होंने इस अवसर पर खुशी जाहिर की।
पूजा के बाद नारायणलाल सलाया समर्थकों के साथ वाहन रैली के माध्यम से सीधे श्री नाथ समिति चुनाव कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने शुभ मुहूर्त 2.15 बजे अपने अध्यक्षीय आवेदन को चुनाव अधिकारी और उनकी टीम को सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने अपने चुनाव प्रचार की भी शुरुआत कर दी। उनके साथ सचिव पद के लिए श्री रमेश पिछोलिया और कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री हीरालाल डोडिया ने भी आवेदन पत्र जमा किए। चुनाव समिति ने तीनों आवेदनों की बारीकी से जांच की और कल दोपहर 2 बजे चुनाव प्रचार हेतु निशान आवंटित करने के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया।


नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद नारायणलाल सलाया ने कहा, “यह चुनाव किसी व्यक्तिगत लाभ का नहीं बल्कि पूरे समाज के हित का है। समाज को बिना भेदभाव और सामाजिक राजनीति से ऊपर उठकर ऐसा नेतृत्व चाहिए जो समाज के विकास और कल्याण के लिए समय, ऊर्जा और त्याग देने के लिए तैयार हो।“
सलाया ने अपने घोषणा पत्र में समाज के सभी सामाजिक और ज्वलंत मुद्दों को शामिल किया है। उन्होंने अलग-अलग समितियों के गठन की योजना प्रस्तुत की है, जिसमें शिक्षा समिति, अधिवक्ता समिति, चिकित्सा समिति, मंदिर प्रबंधन समिति, सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन समिति, खेलकूद समिति, समाज के लिए भूखंड प्रबंधन और खेरोदा मंदिर उत्सव शामिल हैं। इसके साथ ही महिलाओं को समाज के विकास में पूरा अधिकार देने पर भी जोर दिया गया है।


मुख्य चुनाव अधिकारी सेवानिवृत्त एसडीएम शंकरलाल सोनार्थी की देखरेख में यह चुनाव पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न होगा। मतगणना के तुरंत बाद 12 अक्टूबर को ही चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
नारायणलाल सलाया की इस नामांकन प्रक्रिया ने सालवी समाज में उत्साह और सक्रियता का माहौल बना दिया है, और उनके समर्थक समाज के हर हिस्से में उनके पक्ष में प्रचार में जुट गए हैं।

Exit mobile version