Site icon 24 News Update

यूको बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन अभियान के तहत उदयपुर में शिविर का आयोजन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। यूको बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन अभियान के अंतर्गत उदयपुर के ब्रह्म्पोल स्थित सामुदायिक केंद्र में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूको बैंक के महाप्रबंधक घनश्याम परमार, उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख अजमेर महेश मुंडेकर, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी विभाग पुनीत शर्मा, अग्रणी बैंक से सहायक महाप्रबंधक संजय गुप्ता तथा नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नीरज यादव उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक परमार ने शिविर में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय समावेशन के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाएं एवं सरकारी योजनाओं के लाभ पहुँचाना यूको बैंक का लक्ष्य है। उन्होंने विशेष रूप से केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने 2016 से पहले खुले सभी प्रधानमंत्री जनधन एवं अन्य बचत खातों में पुनः केवाईसी कराने का भी अनुरोध किया। इसके साथ ही यूको बैंक के सहायक महाप्रबंधक प्रकाश शर्मा, यूको बैंक मुख्य शाखा उदयपुर से मुख्य प्रबंधक रोहित अजमेरा एवं अंबामाता शाखा से मुख्य प्रबंधक मती कृष्णा राठौर भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शिविर के समापन अवसर पर जिला निर्वाचन विभाग के स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला समन्वयक डॉ. देवीलाल गर्ग, मनीष कोठारी, मयंक माहेश्वरी एवं अक्षय राज ने उपस्थित नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया।

Exit mobile version