Site icon 24 News Update

वित्तीय साक्षरता सप्ताह-महिलाओ को आर्थिक नियोजन व बचत की जानकारी दी गयी

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। नाबार्ड व भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन व विकास द्वारा संचालित मनीवाइज परियोजना के तहत क्रिसील फाउंडेशन के सहयोग से वित्तीय साक्षरता केंद्र बड़ीसादड़ी द्वारा ’वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी’ विषय पर आज नरेगा साइट निकुम्भ व डूंगला मे जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के सेंटर मैनेजर सोहन लाल मीणा ने महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत होने व समाज की मुख्यधारा मे लाने के लिए महिलाओ का आर्थिक पक्ष मजबूत होना अनिवार्य हैँ व आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए बचत व आर्थिक नियोजन व बचत होना आवश्यक हैँ महिलाये आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तो पारिवारिक व सामाजिक निर्णय लेने मे भागीदार बनेगी तभी जाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ पायेगी। डूंगला ब्लॉक के फिल्ड कोर्डिनेटर किशन लाल गमेती ने सुकन्या समृद्धि योजना बीमा सावधि जमा आवर्ती जमा की योजनाओं की जानकारी दी साथ ही निम्बाहेड़ा ब्लॉक के फिल्ड कोर्डिनेटर मंजीत शर्मा ने साइबर फ्रॉड बैंकिंग लोकपाल व ग्राहक के अधिकारों के बारे मे जानकारी दी गयी शिविर मे नरेगा मेट रुस्तम शेख दौलतराम ललिता पुष्पा लक्ष्मी बाई प्रेम बाई व अन्य बहुत सारी महिलाओ ने भाग लिया।

Exit mobile version