24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि शहर में वाहन चोरी की वारदातें काफी बढ़ रही थी इसे देखते हुए टीमों का गठन किया गया; टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखवीरों की सूचना के आधार पर पानेरियों की मादड़ी निवासी दीपक गमेती को चोरी की स्कुटी के साथ डिटेन किया। पूछताछ के बाद रामलाल मीणा, रमेश डांगी, राजकुमार बंजारा, दीपजल राय आदि लोगों के लिप्त होने का खुलासा हुआ। इन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर 18 दुपहिया वाहन जब्त किए गए इनमें से 14 स्कूटी, 4 मोटरसाइकिलें जब्त की गई। ये वाहन शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी हुए थे पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
दुपहिया वाहन चोरी गैंग का खुलासा, 18 वाहन जब्त, 5 आरोपी दबोचे

Advertisements
