24 News Update जोधपुर। बुधवार सुबह जोधपुर रेलवे स्टेशन पर अजीब स्थिति बन गई, जब एक ही प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर दो वंदे भारत ट्रेनें खड़ी कर दी गईं। प्लेटफॉर्म की कमी के चलते हुई इस व्यवस्था में 9 यात्री गलती से दिल्ली जाने की बजाय साबरमती वंदे भारत में सवार हो गए। जब तक उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ, दिल्ली जाने वाली वंदे भारत स्टेशन से निकल चुकी थी।
यात्रियों की जल्दबाजी बनी परेशानी
रेलवे की ओर से लगातार अनाउंसमेंट और प्लेटफॉर्म पर स्टाफ की मौजूदगी के बावजूद कई यात्री जल्दबाजी में ट्रेन के रंग, नंबर और डिस्प्ले बोर्ड पर ध्यान नहीं दे पाए। दिल्ली कैंट के लिए वंदे भारत ट्रेन केसरिया रंग की है, जबकि साबरमती जाने वाली ट्रेन सफेद रंग की है। दिल्ली जाने वाली ट्रेन राइकाबाग की ओर और साबरमती जाने वाली ट्रेन भगत की कोठी की ओर खड़ी थी। इसके बावजूद कुछ यात्री सामने खड़ी ट्रेन में सवार हो गए।
पाली-मारवाड़ पहुंची तो खुला राज
साबरमती वंदे भारत में बैठे 9 यात्रियों को तब असली स्थिति का पता चला, जब ट्रेन पाली-मारवाड़ जंक्शन तक पहुंच गई। इसके बाद ट्रेन स्टाफ ने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचित किया और यात्रियों को वहां उतारकर जोधपुर वापस भेजा गया।
एक ही टिकट पर अन्य ट्रेनों से भेजा दिल्ली
जोधपुर लौटने के बाद प्रभावित यात्रियों को उसी टिकट पर वैकल्पिक ट्रेनों — सालासर-दिल्ली एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस — से दिल्ली रवाना किया गया।
समय में है 40 मिनट का अंतर
रेलवे के मुताबिक दिल्ली कैंट वंदे भारत का समय सुबह 5:25 बजे है, जबकि साबरमती वंदे भारत सुबह 6:05 बजे रवाना होती है। यात्रियों ने न तो ट्रेन के रंग पर ध्यान दिया और न ही डिस्प्ले बोर्ड पर, जिसके चलते वे गलत ट्रेन में चढ़ गए।
गुरुवार से बदले जाएंगे प्लेटफॉर्म
रेलवे प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रियों में भ्रम की स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए गुरुवार से दोनों वंदे भारत ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल दिए जाएंगे। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि अनाउंसमेंट, संकेतक बोर्ड और स्टाफ की मौजूदगी के बावजूद ऐसी चूक कैसे हुई और आगे इसके सुधार के लिए क्या कदम उठाए जाएं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.