24 News update उदयपुर. शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में रात्रि के समय एक युवक पर तलवार से हमला कर मोबाइल लूटने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके नाबालिग साथी को डिटेन किया गया है। पुलिस ने लूट का मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मांगीलाल जरफा पुत्र थावरा जी निवासी झाड़ोल ने दिनांक 09 जुलाई 2025 को थाना हिरणमगरी में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि
7 जुलाई की रात लगभग 12:30 बजे वह बस से उतरकर उदियापोल से पैदल रेती स्टैंड की ओर अपने दोस्त मुकेश का इंतजार कर रहा था। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और “मारो-मारो” कहते हुए उस पर तलवार से हमला कर दिया।
प्रार्थी ने अपने बैग की मदद से बचाव किया, जिससे तलवार की वार उस पर नहीं लगी। इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
एफआईआर व त्वरित कार्रवाई
थाना हिरणमगरी में प्रकरण संख्या 253/25 अंतर्गत धारा 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश ओझा व वृताधिकारी नगर पूर्व श्री छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री भरत योगी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने
आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र नारायण सिंह, निवासी सेवाश्रम, पाठों की मगरी, सुभाषनगर, भूपालपुरा को गिरफ्तार किया तथा उसके नाबालिग साथी को विधि से संघर्षरत बालक मानते हुए डिटेन किया।
सबूत जब्त किए गए
पुलिस टीम द्वारा लूटा गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। फिलहाल मामले में आगे की पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीमः
- श्री भरत योगी, थानाधिकारी, हिरणमगरी
- श्री रामस्वरूप, हैड कांस्टेबल (19681)
- श्री कल्पेश कुमार, कांस्टेबल (3344)
- श्री प्रवीण कुमार, कांस्टेबल (1246)
- श्री अशोक कुमार, कांस्टेबल (32201)
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.