24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुलिस ने गुजरात की ओर अवैध गीली लकड़ी भरकर जा रहे गुजरात पासिंग ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रूपसिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी मदनलाल खटीक के नेतृत्व में एएसआई शंकरलाल, हरिसिंह, हैड कांस्टेबल वालचंद, कांस्टेबल लोकेन्द्रसिंह की गठित टीम ने 16 जुलाई रात्री गश्त के दौरान माही पूल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान 147 वाहनों को चेक किया गया एवं चेकिंग के दौरान बड़गांव सेमलिया जिला बांसवाड़ा से मिलिया दुबिया की गीली लकड़ी से भरे गुजरात पासिंग ट्रक को पकड़ा, जिसमें गीली लकड़ी भरी हुई थी। चालक दशरथ (32) पुत्र बलवंतभाई ओड निवासी भाटिया मिल, ईडर, जिला मेहसाणा (गुजरात) को रोककर दस्तावेज चेक किए तो कोई कागजात नहीं मिले, जिस पर लकड़ी से भरा ट्रक जब्त किया गया व चालक को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को सूचित किया गया।
गुजरात की ओर जाने निकली अवैध गीली लकड़ी से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

Advertisements
