24 News Update. उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने अवैध खैर की लकड़ियों का परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है। साथ ही उसके ड्रावइर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि आरोपी तारिफ पिता मोहम्मद हसन निवासी पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजरात से अहमदाबाद की तरफ से एक ट्रक आ रहा है।
जिसमें कोई अवैध सामग्री हो सकती है। सूचना पर गोखर मगरी सिक्स लेन पर नाकाबंदी शुरू की गई। इस दौरान RJ-14GT4688 नंबर का ट्रक आते हुए दिखाई दिया। ट्रक चालक को इशारा कर ट्रक रुकवाया। जिसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर अवैध गीली खेर की लकड़ियां भरी थीं। ट्रक ड्राइवर के पास इसके कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
ऐसे में ट्रक को जब्त करते हुए चालक तारिफ पिता मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया गया। लकड़ियों का कुल वजन 9 टन 60 किलो था। पूछताछ में पता लगा कि ड्राइवर ने बिना अनुमति के अवैध रूप से फोरेस्ट एरिया से लकड़ियां काटी थी और उन्हें अहमदाबाद ले जा रहा था। आरोपी ड्राइवर पर फोरेस्ट एक्ट और चोरी की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.