कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा । पर्यावरण संरक्षण और जरूरतमंदों की सेवा स्कूली बच्चों की सदैव सहायता करने वाली नगर निंबाहेड़ा की पहली महिला संस्था जो लगातार 13 वर्षों से अपनी सदस्याओं के साथ समाज में सदैव सेवाएं देती आ रही।
’लायनेस तेजस्विनी क्लब द्वारा विद्यालय खुलते ही आस पास के स्कूलों में पिछले 12 वर्षों से संस्था वृक्षारोपण करती आई है उसी के तहत संस्था अध्यक्षा कमला रायपुरिया ने बताया कि इस वर्ष भी हम स्कूल खुलते ही ओर वर्षा ऋतु प्रारंभ होने पर हम संस्था की संस्थापिका वर्षा कृपलानी के नेतृत्व में महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल धीनवा में क्लब सदस्याओं के साथ वृक्षारोपण करने गए जहां वर्षा कृपलानी और कमला रायपुरिया ने वृक्षारोपण के महत्व को समझाया पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया ओर बच्चों के हाथों से ही स्वयं का नाम वृक्ष को देकर उन्हीं के द्वारा वृक्षारोपण करवाया गया क्लब उपाध्यक्ष मंजू अग्रवाल ओर शशि सिंघल ने बच्चों से प्रतिज्ञा करवाई कि उनके बड़े होने तक उनकी देखभाल करोगे। पूजा जीवनानी ने बताया कि बच्चों को यूनिफॉर्म,स्टेशनरी,फल,बिस्किट चाकलेट इत्यादि वितरित किए गए जिसे पाकर बच्चे आनंदित हो गए।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा सर भी इस कार्यक्रम में पधारे उन्होंने भी वृक्षारोपण का महत्व जीवन में क्या उसे बताया और कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने घरों के आस पास खेतों में भी वृक्षारोपण करे परिवार के साथ मिलकर।इस अवसर पर संस्था लायनेस तेजस्विनी क्लब की सदस्याएं संस्थापिका वर्षा कृपलानी, अध्यक्ष कमला रायपुरिया, उपाध्यक्ष शशि सिंघल, मंजू अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष स्वर्णलता जैन ,प्रेम बाल्दी,पूजा जीवनानी,कविता केवलानी,बीना शर्मा,पलक दासानी आदि सदस्याएं उपस्थित रही।संस्था प्रधान आशीष बी गौड ओर अंजू सनाढ्य शिक्षिका ने सभी क्लब सदस्यों ओर शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा सर का स्वागत किया और कहा कि आपकी संस्था बच्चों के लिए जो करती उसका स्कूल परिवार की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करते है।स्कूल स्टाफ संतोष कवर,स्नेहलता गगरानी,विमल आदि भी उपस्थित थे।संचालन शिक्षक उदयसिंह भाटी ने किया। वृक्षारोपण पेड़ लगाओ धरती बचाओ नारे के साथ किए गए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.