24 News Update राजसमंद. राजसमंद में ई रवन्ना के ओवरलोड वाहनों का बकाया जुर्माना राशि व भारी वाहनों का वार्षिक टैक्स 10 जून तक जमा नहीं होने पर अब परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अधिकारी के अनुसार जिले में कुल 1200 के ई-रवन्ना से प्राप्त डेटा के आधार पर ओवरलोड चलने पर एमनेस्टी 2025 के तहत कुल 75.75 लाख रूपए की वसूली की जानी है। जिसके संदर्भ में कार्यालय स्तर पर सुनवाई के लिए नोटिस जारी कर अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। साथ ही जिले में कुल 390 भारी वाहनों भी वार्षिक कर बकाया चल रहा है। जिसके लिए भी सुनवाई एवं डिमांड नोटिस जारी किए गए है।
बकाया राशि वाले सभी वाहन मालिक 10 जून तक बकाया राशि जमा कराए। उसके बाद सभी वाहनों को राजस्थान मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 53 1 ‘ए’ में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए नियमानुसार वाहनों की आरसी केंसिल व परमिट निलंबन की कार्रवाई की जाएंगी।

