Site icon 24 News Update

झामर कोटड़ा खदान पर छापा मार 40 वाहन किए जब्त, 25 लाख का जुर्माना वसूला

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर।
परिवहन विभाग द्वारा वार्षिक बकाया कर जमा नहीं करवाने वालों के विरुद्ध अभियान के तहत सोमवार को आरएसएमएम की झामर कोटड़ा खदान पर छापा मारा गया। इस दौरान 40 वाहन जब्त किए गए और 25 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि एडिशनल आरटीओ नानजी राम गुलसर एवं डीटीओ नितिन बोहरा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने सुबह से ही झामर कोटड़ा खदान क्षेत्र में कार्रवाई शुरू की। जांच में पाया गया कि राजस्थान राज्य के 29 और अन्य राज्यों के 10 वाहन बिना कर जमा किए संचालित हो रहे थे। अधिकारियों द्वारा कर संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई, लेकिन इनमें राजस्थान राज्य का कर जमा नहीं पाया गया

इसके अलावा, उदयपुर परिवहन क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 15 विभागीय उड़नदस्तों द्वारा विभिन्न यात्री व भार वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 522 वाहनों के चालान बनाए गए, 15 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई और 327 वाहन जब्त किए गए

वित्तीय वर्ष 2024-25 में उदयपुर क्षेत्र ने 82% राजस्व अर्जित कर लिया है। आरटीओ विश्वकर्मा ने कर चोरी करने वाले वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि बिना कर जमा कर संचालित होने वाले वाहनों से कर, ब्याज और पेनल्टी वसूलने के साथ ही परमिट शर्तों के उल्लंघन के आधार पर अतिरिक्त 10,000 रुपये तक का चालान भी लगाया जाए

आरटीओ ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे अपना बकाया कर ऑनलाइन जमा करवा लें, ताकि भविष्य में वाहन जब्ती, परमिट निलंबन और अन्य कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके।

Exit mobile version