जयपुर/उदयपुर। राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कई अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस व्यापक फेरबदल में गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया गया है। वे पूर्व में मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सतर्कता, जयपुर में पदस्थ थे। गौरतलब है कि गौरव श्रीवास्तव के पिता भी उदयपुर में एएसपी रह चुके हैं और गौरव की स्कूली शिक्षा भी इसी शहर में हुई थी, जिससे उनका उदयपुर से गहरा जुड़ाव है।
मौजूदा IG राजेश मीणा को जोधपुर रेंज में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), उदयपुर में पदस्थ DIG राजेन्द्र प्रसाद गोयल को कोटा रेंज में पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। उनके स्थान पर अब प्रहलाद सिंह कृष्णया उदयपुर में ACB के नए DIG होंगे।
पुलिस अधीक्षकों के स्तर पर भी व्यापक फेरबदल
तबादलों की इस श्रृंखला में पुलिस अधीक्षकों के स्तर पर भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। मायती में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) पद पर तैनात मनीष कुमार को डूंगरपुर का नया एसपी बनाया गया है। राजसमंद के एसपी मनीष त्रिपाठी को चित्तौड़गढ़ भेजा गया है, जबकि चित्तौड़गढ़ से एसपी सुधीर जोशी का स्थानांतरण बांसवाड़ा कर दिया गया है। इसके अलावा सवाई माधोपुर में एसपी रहीं ममता गुप्ता को अब राजसमंद का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
IAS अधिकारियों में भी तबादले, सोनिका बनीं उदयपुर स्मार्ट सिटी CEO
राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक सेवा में भी कई बदलाव किए गए हैं। गिर्वा एसडीएम के पद पर कार्यरत IAS अधिकारी सोनिका को अब उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अबुला साईकृष्ण को गिर्वा का नया उपखंड अधिकारी (SDM) बनाया गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.