-सांसद के पत्र पर रेल मंत्री ने ट्रेन का रुट बदलने व रोज चलाने के लिए निदेशालय को निर्देश जारी किए
-सांसद की अन्य मांगों पर भी रेल मंत्री ने निदेशालय को जांच के निर्देश दिए
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। ट्रेन संख्या 22901 बांद्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो वर्तमान में सप्ताह में 3 दिन वाया चित्तौडगड संचालित है इसका मार्ग अब जल्द ही परिवर्तित कर वाया अहमदाबाद, उदयपुर, मावली तथा चित्तौड़गढ़ होगा तथा यह ट्रेन प्रतिदिन संचालित की जाएगी।
सांसद मन्नालाल रावत द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे गए पत्र के बाद रेल मंत्री ने इस संबंध में निदेशालय को निर्देश जारी कर दिए हैं। रेल मंत्री ने अपने प्रत्युत्तर में बताया कि सांसद रावत द्वारा की गई अन्य मांगों के मामले में भी विस्तृत जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देश दिया गया है।
उदयपुर (दक्षिण राजस्थान) से गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्य के लिए सीधी रेल परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था।
सांसद ने ट्रेन संख्या 22901 जो वर्तमान में सप्ताह में 3 दिन बांद्रा से उदयपुर वाया चित्तौड़गढ़ संचालित है, उसका मार्ग परिवर्तित कर वाया अहमदाबाद, उदयपुर, मावली, चित्तौड़गढ़ करते हुए प्रतिदिन संचालित किया जाने की आवश्यकता जताई थी ताकि यात्रियों के समय की बचत हो सकेगी। रेल मंत्री ने इस मांग को स्वीकार करते हुए निदेशालय को निर्देश जारी दिए हैं।
सांसद श्री रावत ने इसके साथ ही पत्र में बताया कि दादर (पश्चिम) स्टेशन जो पूरे मुम्बई के केन्द्र बिन्दु पर स्थापित है, वहां से चित्तौड़गढ़ वाया उदयपुर नई ट्रेन चलाने की मांग की है जिससे मुम्बई में बसे राजस्थानी प्रवासियों को इसका सीधा लाभ मिल सके।
गुजरात मेल ट्रेन संख्या 12901 (दादर से अहमदाबाद) को अहमदाबाद के आगे उदयपुर तथा चित्तौड़गढ़ तक विस्तार करने की भी मांग की है, क्योकि यह ट्रेन 17 घन्टे से अधिक समय तक अहमदाबाद स्टेशन पर खड़ी रहती है।
सांसद श्री रावत ने लोकशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22927 (बांदा टर्मिनस से अमहदाबाद) को अहमदाबाद के आगे उदयपुर तथा चित्तौड़गढ़ तक विस्तार करने का सुझाव दिया है। यह ट्रेन भी 16 घन्टे से अधिक समय तक अहमदाबाद स्टेशन पर खड़ी रहती है।
उदयपुर असारवा ट्रेन संख्या 20987/20988 में यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कोच (जनरल कोच, स्लीपर क्लास कोच एवं 3 टीयर एसी कोच) लगाये जाने का भी सुझाव दिया है। साथ ही उदयपुर से अहमहदाबाद प्रस्तावित वन्देभारत ट्रेन को उदयपुर से सूरत तक बढाने का आग्रह किया है।
| मांग | स्थिति | संभावित लाभ |
|---|---|---|
| 22901 बांद्रा-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट का नया रूट | स्वीकृत, प्रतिदिन वाया अहमदाबाद, उदयपुर, मावली, चित्तौड़गढ़ चलेगी | यात्रियों को अधिक यात्रा विकल्प, समय की बचत |
| दादर (पश्चिम) से चित्तौड़गढ़ वाया उदयपुर नई ट्रेन | मांग प्रेषित, जांच के निर्देश | मुंबई-राजस्थान कनेक्टिविटी में सुधार |
| गुजरात मेल (12901) का विस्तार | अहमदाबाद से उदयपुर-चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाने की मांग | अहमदाबाद से आगे की कनेक्टिविटी में सुधार |
| लोकशक्ति एक्सप्रेस (22927) का विस्तार | उदयपुर-चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाने का सुझाव | अधिक सीधी रेल सेवाएं |
| उदयपुर-असारवा ट्रेन (20987/20988) में अतिरिक्त कोच | जनरल, स्लीपर, AC कोच जोड़ने का अनुरोध | अधिक यात्रियों को सुविधा |
| उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत को सूरत तक बढ़ाने की मांग | प्रस्तावित, कार्रवाई लंबित | तेजी से यात्रा विकल्प बढ़ेगा |
| अहमदाबाद-उदयपुर के बीच नई इंटरसिटी ट्रेन की मांग | विचाराधीन | तेजी से यात्रा करने का अवसर |
| चित्तौड़गढ़ से जयपुर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग | प्रस्तावित | राजस्थान के प्रमुख शहरों को जोड़ेगा |
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.