24 News Update उदयपुर | देश को झकझोर देने वाले कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘द ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी’ का ट्रेलर शनिवार को उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत को दिखाया गया। इस दौरान फिल्म के निर्माता अमित जानी स्वयं उदयपुर पहुंचे और सांसद से मुलाकात की। सांसद रावत ने ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “यह फिल्म एक जिम्मेदार सिनेमाई प्रयास है, जो समाज को सच दिखाने और सोचने पर मजबूर करने का माध्यम बन सकती है।”
27 जून को 3500 स्क्रीनों पर होगी रिलीज
निर्माता अमित जानी ने बताया कि फिल्म 27 जून को भारत सहित विभिन्न देशों में रिलीज़ की जाएगी। इसे 3500 से अधिक स्क्रीनों पर प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है, और इसकी स्क्रिप्ट जयंत सिन्हा ने लिखी है। फिल्म उस वास्तविक घटना पर आधारित है, जिसमें 28 जून 2022 को उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल साहू की दुकान में घुसकर गौस मोहम्मद और रियाज ने तालिबानी तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। फिल्म में कन्हैयालाल की भूमिका में बॉलीवुड अभिनेता विजय राज नजर आएंगे। साथ ही रणवीर दुग्गल, प्रीति झांगियानी और आदित्य राघव जैसे कलाकार भी प्रमुख किरदारों में शामिल हैं।
निर्माता बोले – यह फिल्म सिर्फ मर्डर केस नहीं
अमित जानी ने बताया, “यह फिल्म केवल एक हत्या की कहानी नहीं है, यह उस मानसिकता, मौन समाज और प्रशासनिक तंत्र की भूमिका को उजागर करने का प्रयास है। यह एक समाजिक दस्तावेज है, जो आंखें खोलने का काम करेगा।” कन्हैयालाल के बेटे ने मीडिया से कहा कि निर्माता ने आश्वस्त किया है कि फिल्म की आय का एक हिस्सा परिवार को दिया जाएगा। इस आश्वासन के लिए परिवार ने निर्माता का आभार प्रकट किया।
फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं और चर्चा
फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। जहाँ कुछ लोग इसे साहसिक प्रयास बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस विषय को लेकर संवेदनशीलता बरतने की जरूरत पर बल दे रहे हैं।
‘द ज्ञानवापी फाइल्स’ का ट्रेलर उदयपुर सांसद को दिखाया गया, 27 जून को होगी रिलीज़

Advertisements
