24 न्यूज अपडेट, भीलवाड़ा। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि ड्राइवर समय रहते कार से बाहर निकल आया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। श्रीनाथ कॉलोनी निवासी व्यवसायी सतीश अग्रवाल अपनी एस-क्रॉस कार से रीको स्थित फैक्ट्री की ओर जा रहे थे। कांची रिसॉर्ट के पास पहुंचते ही उन्हें इंजन साइड से जलने की गंध आई और धुआं उठता दिखा। तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उन्होंने कार को सड़क किनारे रोका और बाहर निकल गए। उनके बाहर निकलते ही कार में तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी और कुछ ही पलों में पूरी कार जलकर राख हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में राहगीर और स्थानीय लोग जमा हो गए। पास के पेट्रोल पंप से लोग अग्निशमन उपकरण लेकर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन प्रयास सफल नहीं हो सका। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रतापनगर थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यातायात नियंत्रित किया और राहत कार्य में सहयोग किया। फायर ब्रिगेड और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते किसी अन्य वाहन या व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
भीलवाड़ा में चलते वाहन में लगी आग, कारोबारी ने सूझबूझ से बचाई जान, कुछ ही सेकंड में जलकर राख हुई एस-क्रॉस

Advertisements
