Site icon 24 News Update

महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा ने बढ़ाया आकर्षण, श्री राम पार्क में गरबा महोत्सव

Advertisements

24 News Update चित्रकूट नगर। श्री राम पार्क गरबा समिति एवं चित्रकूट नगर डवलपमेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय गरबा महोत्सव के पांचवें दिन महिलाओं के पारंपरिक परिधान वेशभूषा कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। पारंपरिक राजस्थानी और गुजराती परिधानों में सजी महिलाओं ने गरबा की लय पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर मेवाड़ी भाषा इंफ़्लुएंसर श्रीमति वर्षा राव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन परंपराओं को सहेजने और समाज में सांस्कृतिक चेतना जगाने का कार्य करते हैं।महिलाओं के साथ बच्चों ने भी आकर्षक पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिनसे कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ। वहीं, पुरुषों ने भी रंग-बिरंगे कुर्ता-पायजामा और केसरिया साफा पहनकर गरबा में सक्रिय भागीदारी निभाई। उनके जोश और ताल पर थिरकते कदमों ने दर्शकों को खूब आनंदित किया।आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहे और विभिन्न प्रस्तुतियों का आनंद लिया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में गरबा महोत्सव के अंतर्गत बच्चों महिलाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।इस दौरान अल्पना गर्ग , तरुणा धाभाई, शिल्पा सुहालका, वर्षा गुरनानी , सपना माली , पुष्पा आचार्य, सहित कई महिला पदाधिकारी मौजूद रही

Exit mobile version