24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के महिपाल विद्यालय में आयोजित हो रहें दस दिवसीय दशहरे मेले का विजयदशमी पर्व पर गुरूवार को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में रावण,कुम्भकरण व मेद्यनाथ के पूतलो का भव्य गगन भेंदी आतिशबाजी के साथ दहन होगा आयोजन को लेकर तीनो पूतले तैयार हो गये।
नगर पालिका द्वारा नगर के महिपाल विद्यालय खेल मैदान में आयोजित दस दिवसीय मेले के दौरान खेल मैदान को आकर्षक पन्नीयों व विद्युत सज्जा से सजाया गया था। दस दिवसीय मेले में प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी द्वारा राम लिला का मंचन नव दिन तक आयोजन किया गया अन्तीम दसवे दिन दशहरे पर गुरूवार शाम को मैदान से टेक्टर ट्राली में राम, लक्ष्मण, हनुमान रामायण के विभिन्न किरदारों का रूप सजाकर गाजे बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो मैदान से प्रारम्भ होकर नगर होस्पीटल ढाला,नयाबाजार,बैक चौराह,सदर बाजार,माण्डवी चौक,पिपली चौक,पोलकाकोठा,कलालवाडी सहीत नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः खैल मैदान में पहुचेगीं जहा युद्व के रूप में डुंगरपूर के आतिशबाज मुन्ना भाई शौरगर,मोहम्मद असरफ दल द्वारा आकर्षक आतिशबाजी करते हुए युद्व का आगाज कराया गया शोरगर बन्धु द्वारा दस वेराटी की हवाईया,रोल एण्ड गोल्ड,राउण्ड एण्ड साउण्ड,सुर्दशण चक्र,झुला डोलर,धुम मचादे रंग जमा दे,सितारो का आंगन,जल फंवारे व रंगीन झार सहित आकर्षक प्रकार की आतिशबाजी दिखाई जायेगी इस अवसर पर जय श्री राम के नारो के साथ उपस्थिती अतिथीयो द्वारा रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतलो का दहन किया जायेगा के रावण दहन को लेकर नगर सहित आस-पास गांवो से हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहते हैं। मैदान में 30 से 35 फीट उच्चे रावण,कुम्भकरण व मेद्यनाद के पुतले बनाये गये है जिसमें डूंगरपुर के मुन्नाभाई सौलगर द्वारा आतिशीबाजी भरी गई है दहने के साथ ही गगन भेंदी आतिशबाजी होगी जिसकी लपटे करीब तीन से चार किलो मीटर दुर तक आकाश में दिखाई देगी। आयोजन को लेकर तैयारीया पुरी कर दि गई है नगर पालिका द्वारा मैदान में सफाई व बैरिकेट लगाये गये है।
मन मौहक होगी भव्य आतिशबाजी
महिपाल मैदान में आयोजित हुए रावण दहन कार्यक्रम में डूंगरपुर के मुन्ना भाई सोलगर बन्धु द्वारा पेश की जाने वाली आतिशबाजी मन मौहक भव्य आतिशबाजी होगी जिसमें दस वेराटी की हवाईया,रोल एण्ड गोल्ड,राउण्ड एण्ड साउण्ड,सुर्दशण चक्र,झुला डोलर,धुम मचादे रंग जमा दे,सितारो का आंगन,जल फंवारे व रंगीन झार सहित ने लोगो का मन मौह ने वाले होगें लोग की बार-बार निगाह गगन में टिकी लोग एक टक आकाश में हो रही आतिशबाजी को ही देखेगें वही आतिशबाजी की गुंज दुर दुर गांवो तक सुनाई देगी। जिसे निहारने आस-पास गांवो से भारी संख्या में लोग उपस्थित रहेगें। प्रति वर्ष के अनुपात में इस वर्ष अधिक से अधिक लोगो के आने की सम्भावना है। आयोजन को लेकर नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी व पुलिस विभाग के अधिकारी पुलिस कर्मी शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में लगे हुए है।
कल होगा रावण कुम्भकर्ण, मेघनाद व पुतलों का भव्य दहन

Advertisements
