24 News update उदयपुर, 20 जून। आगामी 27 जून को आयोजित होने वाले श्री श्री 1008 ठाकुरजी जगन्नाथ रायजी की रथयात्रा महोत्सव की भव्य तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। रथयात्रा के लिए निर्मित पारंपरिक रजत रथ को आज शुक्रवार सायं आरती के पश्चात् जगदीश चौक प्रांगण में विधिपूर्वक स्थापित किया जाएगा।
पिछले डेढ़ माह से अर्बुदा हैण्डीक्राफ्ट्स के गोपालजी सुथार, किशनलाल सुथार तथा चौहान हेण्डीक्राफ्ट्स के कमल चौहान के निर्देशन में रथ की सफाई व सज्जा का कार्य संपन्न किया गया है। वहीं कैलाश मेघवाल और कैलाश जीनगर द्वारा रथ में जुड़ने वाले घोड़े की सजावट का कार्य पूर्ण किया गया।
रथ स्थापना से पूर्व जगदीश चौक प्रांगण में गौमूत्र व गंगाजल से शुद्धिकरण किया जाएगा। इसके पश्चात ठाकुरजी के निज मंदिर से रजत रथ की गणेशजी स्वरूप में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसे गाजे-बाजे और जयघोष के साथ जगदीश चौक लाया जाएगा। यहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत गणपति पूजन किया जाएगा।
रथ स्थापना कार्य में श्री रथ समिति, उदयपुर के लगभग 200-300 युवा सेवाभावी कार्यकर्ता व श्रद्धालु सहयोग प्रदान करेंगे। इस कार्य का नेतृत्व घनश्यामजी चावला, राजेन्द्र श्रीमाली, सुरेन्द्र सिंह, कार्तिक दखनी, निलेश जीनगर एवं रवि माली करेंगे।
रथ समिति के तकनीकी विशेषज्ञ—गोपाल सुथार, कमल चौहान, अम्बालाल लोहार, किशनलाल सुथार और राजेन्द्र सेन—के मार्गदर्शन में रजत रथ की फिटिंग का कार्य 25 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस कार्य में नरेन्द्र बन्ना, हरीश पालीवाल, कैलाश शर्मा, हंसराज ऊठवाल, हिम्मत माली, प्रशांत माली, लक्षित बम्ब, ओम सिंह पंवार और निलेश तम्बोली सक्रिय योगदान देंगे।
रथ समिति के सचिव रवि माली ने बताया कि रथ को समय पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु तैयार किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक जनसमुदाय रथयात्रा महोत्सव में भाग लेकर पुण्यलाभ अर्जित कर सके।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.