24 News Update Udaipur. जिला न्यायालय परिसर उदयपुर में वर्तमान में नगर निगम द्वारा न्यायालय में समस्त शौचालय का रिनोवेशन कर उन्हें सुचारू रूप से संचालित करवाया जिसका निरीक्षण करने माननीय ताराचंद जैन विधायक उदयपुर शहर ने किया, न्यायालय में उक्त मूलभूत सुविधा का रिनोवेशन कर उन्हें व्यवस्थित करने पर बार एसोसिएशन उदयपुर की ओर से धन्यवाद दिया गया।
बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि बार एसोसिएशन उदयपुर के अधिवक्ताओं के लिए महिला कॉमन हॉल व अन्य निर्माण कार्य हेतु बजट पास करवाने का आश्वासन दिया है बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष देवीलाल जाट,महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा, सचिव अभिषेक कोठारी, वित्त सचिव राज कुमार शर्मा, पुस्तकालय सचिव खेमराज डांगी, पूर्व अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, मनीष शर्मा, महेंद्र नागदा, खूबी लाल सिंघवी, भानु भटनागर, विजय ओस्तवाल, जितेंद्र जैन,गोपाल पालीवाल, प्रेम सिंह पवार, के साथ कई अधिवक्तागण कार्यालय में उपस्थित रहे।

