24 news Update Udaipur. आयुष्मान आरोग्य मन्दिर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय मावली में आज तीन दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का समापन हुआ।खराब मौसम के बावजूद पंच कर्म चिकित्सा शिविर के प्रति लोगों में काफ़ी उत्साह देखा गया। शिविर में 125 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में आए कटिशूल, गृध्रसी, पाद कंटक, पृष्ठ शूल मणिबंध शूल स्कंध शूल जानू संधि शूल कोन शिर शूल से पीड़ित रोगियों का पंचकर्म विधि से उपचार किया गया।जिसमे अभ्यंग ,स्वेदन कर्म, नाडी स्वेद, कटी वस्ति जानू वस्ति प्रक्रिया की गई। जीर्ण व्याधियों संधि शूल मणि बंध शूल , सियाटिका में आयुर्वेद की विशिष्ट चिकित्सा विधा अग्नि कर्म द्वारा रोगियों को तुरंत लाभ प्रदान किया गया। पीड़ा से परेशान रोगी लाभान्वित हो संतुष्ट नजर आए। तीन दिवस तक मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु इम्यूनिटी वर्धक काढ़ा पिलाया गया एवं 16 वर्ष तक के बच्चों को इम्यूनिटी वर्धक स्वर्ण प्राशन संस्कार कराया गया ।300 से अधिक लोगों ने काढ़ा पिया।चिकित्सालय प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर श्रृंखला में प्रति माह शिविर लगाए जायेंगेआगमी शिविर 17 से 19 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस हेतु रोगियों का पूर्व में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। शिविर में पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ पंकज तंवर, डॉ टीना वर्मा, डॉ उत्तरा वैष्णव नर्स आशा कुमारी मीणा ,नर्स सुमन गर्ग, नर्स कल्पना कुमारी मीणा, कंपाउंडर मनोज कुमार, कंपाउंडर महेंद्र रैगर,नर्स रुचि जैन,किशन लाल डांगी भंवर सिंह चौहान सहायिका सुशीला बाई ने अपनी सेवाएं दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.