कविता पारख
24 news Update निम्बाहेड़ा। कौमी एकता के प्रतीक हज़रत रोशन अली बाबा साहब रहमतुल्लाह अलेह का तीन दिवसीय 64 वाँ सद्भावना उर्स का आगाज आगामी 26 मई से 28 मई 2025 तक आयोजित किया जायेगा। रोशन अली बाबा सेवा संस्थान (रजि.) के सदर सादिक हुसैन ने बताया कि 26 मई सोमवार को दोपहर 4 बजे बस स्टैंड स्थित हज़रत केली वाले बाबा साहब के
आस्ताने से चादर शरीफ का जुलूस शानो शौकत और अकीदत के साथ निकाला जाएगा व बाद नमाज-ए-ईशा महफीले कव्वाली का आयोजन किया जाएगा जिसमें मशहूर कव्वाल कमर वारसी (देवा शरीफ उत्तर प्रदेश) और समीर अल्ताफ निजामी (मालवा ब्रदर्स) द्वारा सूफी कलाम पेश करेंगे, 27 मई मंगलवार को महफिले कव्वाली में हज़रत निजामुद्दीन औलिया दिल्ली के पगड़ीबंद कव्वाल और सुल्तान नियाजी, उस्मान नियाजी एण्ड पार्टी (नियाजी ब्रदर्स) दिल्ली द्वारा सूफी कलाम पेश किये जायेंगे एवं 28 मई बुधवार को बाद नमाज-ए-जोहर रंग की मेहफिल में हज़रत निजामुद्दीन औलिया दिल्ली के पगड़ीबंद कव्वाल और
सुल्तान नियाजी, उस्मान नियाजी एण्ड पार्टी (नियाजी ब्रदर्स) दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से रंग पढ़ा जाएगा, कुल की रस्म अदायगी के बाद फातेहा ख्वानी कर देश में अमन चैन खुशहाली की दुआ मांगने के साथ उर्स का समापन होगा। तत्पश्चात निम्बाहेड़ा अंजुमन जमात खाना में लंगर तकसीम किया जायेगा। इस मौके पर कमेटी के उर्स संयोजक मोहम्मद फारुक छिपा, सचिव मतलूब अजमेरी, कोषाध्यक्ष अयाज़ अहमद खान, नायब सदर जाकिर हुसैन खान, अब्दुल हक, ज्वाइंट सेकेट्री रफीक मेवाफरोश, ज्वाइंट कोषाध्यक्ष साकिब छिपा आदि सभी कमेटी मेंबरानो ने नगर एवं क्षेत्र वासियों से उर्स में शिरकत कर उर्स को
सफल बनाने की गुजारिश की है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.