24 News Update भीलवाड़ा। जिले में बीते 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। बुधवार को शहर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, जिससे जलभराव और बहाव वाले क्षेत्रों में हादसे सामने आए। अलग-अलग जगहों पर तीन लोग पानी में बह गए, जिनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश अभी जारी है।
बरूंदनी गांव में किसान की तालाब में डूबने से मौत
बड़लियास थाना क्षेत्र के बरूंदनी गांव में खेत से लौट रहा एक किसान पानी के तेज बहाव में बहकर तालाब में जा गिरा। ग्रामीणों की सूचना पर SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और एक घंटे की तलाश के बाद उसका शव बरामद किया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय गोपाल कुमावत के रूप में हुई है।
बनास नदी में मजदूर बहा, झाड़ियों से लटक कर बचाव की कोशिश की लेकिन असफल
काछोला थाना क्षेत्र में चोहली गांव के पास एक मजदूर बनास नदी की उफनती रपट पार करते समय बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मजदूर कुछ देर तक झाड़ियों से चिपका रहा और बचाव के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन बहाव तेज होने और रेस्क्यू टीम समय पर नहीं पहुंचने से उसका संतुलन बिगड़ गया। उसकी पहचान शंकर भील (55) के रूप में हुई है। गुरुवार दोपहर तक उसकी तलाश जारी थी।
शहर में नाले में गिरा सफाईकर्मी, सुबह मिला शव
शास्त्रीनगर क्षेत्र में बुधवार रात नगर निगम का सफाईकर्मी शिवचरण गौरण घर लौटते समय बारिश के पानी से भरे नाले में गिर गया। रात को सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह SDRF को उसका शव नाले से बरामद हुआ। परिजनों ने प्रशासन पर देर से रेस्क्यू शुरू करने का आरोप लगाते हुए मुआवजे और नौकरी की मांग की। प्रशासन की ओर से आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.