24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। शहर में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा इस वर्ष 27 जून को भव्यता के साथ निकाली जाएगी। धर्मोत्सव समिति की अगुवाई में आयोजित इस पावन यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता रहेगी। समिति अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने बताया कि यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। यात्रा का शुभारंभ जगदीश चौक से दोपहर 3 बजे होगा और यह घंटाघर, मोती चौहट्टा, हरवेल जी का खुरा, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, दिल्ली गेट, बापू बाजार, सूरजपोल स्थल मंदिर, आरएमवी रोड, अमल का कांटा, काला जी गोरा जी, रंग निवास होते हुए भटियाणी चौहट्टा से वापस जगदीश चौक पर समाप्त होगी। रथ यात्रा में बैंड-बाजों की मधुर धुन, घोड़े, ढोल-नगाड़े, धार्मिक झांकियां, महिला भजन मंडलियां सिर पर कलश लेकर चलेंगी, जो भक्तों के उत्साह को और बढ़ाएंगी। विभिन्न समाजों और धार्मिक संगठनों की झांकियों के साथ-साथ भक्तों का समूह नृत्य भी यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगा। रथ यात्रा से एक दिन पहले, रथ समिति द्वारा एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर भगवान जगन्नाथ की आराधना करेंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.