24 news Update निंबाहेड़ा। राष्ट्रीय दशहरा मेले में सोमवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों से भरा डोम अचानक ध्वस्त हो गया। हजारों लोग वहां मौजूद थे, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
भीड़ और दबाव से गिरा डोम
सोमवार रात मेले का आठवां दिन था। सपना चौधरी का कार्यक्रम देखने के लिए सामान्य दिनों से कहीं अधिक भीड़ उमड़ी। लोग न केवल डोम के भीतर बैठे थे, बल्कि स्टील स्ट्रक्चर और पोल पर चढ़े हुए थे। इसी दबाव के चलते करीब रात 12 बजे डोम का बायां हिस्सा नीचे आ गिरा।
सपना चौधरी को सुरक्षित निकाला गया
सपना चौधरी ने पौने 12 बजे स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू किया। करीब 15 मिनट बाद हादसा हुआ तो तुरंत कार्यक्रम रोक दिया गया। अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने सपना चौधरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और दर्शकों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद रात के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।
डोम जमीन से 3 फीट ऊपर अटका
एसडीएम विकास पंचोली ने बताया कि गिरा हुआ डोम करीब 3 फीट ऊपर अटक गया था। इस कारण लोग चोटिल होने से बच गए। ऊपर बैठे और पोल से लटके लोग भी गिरते समय संभलकर अलग हो गए। हादसे के बाद रात में ही डोम को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया।
दशहरा मेले का इतिहास
निंबाहेड़ा का राष्ट्रीय दशहरा मेला 1973 से आयोजित हो रहा है। शुरुआत में यह तीन दिन का होता था, लेकिन अब नगर परिषद द्वारा बड़े स्तर पर इसका आयोजन होता है। इस साल मेला 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा।
आंख्या का यो काजल, मने करे से गोरी घायल : सपना चौधरी के शो में डोम गिरा, मेला ग्राउंड में मची अफरा-तफरी, निंबाहेड़ा दशहरा मेले में हादसा

Advertisements
