24newsupdate उदयपुर। कलाल महासभा उदयपुर द्वारा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री व राज्यपाल को कलाल समाज के केंद्रीय ओबीसी सर्टिफिकेट बनाने में आ रही समास्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि राजस्थान राज्य के कलाल समाज के सभी वर्गों द्वारा लंबे समय से छात्र छात्राओं के केंद्रीय ओबीसी सर्टिफिकेट बनने में आ रही समस्याओं के प्रति लंबे समय से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा रहा है एवं सरकारी महकमे से तकनीकी खामी को दूर कर दुरुस्तीकरण की मांग की जा रही है।कलाल महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुहालका, चौधरी समाज अध्यक्ष लोकेश चौधरी, सुहालका समाज अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सुहालका, पूर्बिया समाज उदयपुर ईकाई अध्यक्ष दिनेश पुर्बीया, भेरूलाल कलाल( शिक्षक )व अन्य प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले एवं राज्यपाल बागडे से मुलाकात कर मय संपूर्ण दस्तावेज ज्ञापन सौंपे एवं समाज के युवाओं को राहत दिलाने की मांग की ,जिस पर मंत्री एवं राज्यपाल ने जल्द ही विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक बुला कर समाधान निकलने के उचित निर्देश प्रदान किए।उल्लेखनीय है कि कलाल समाज के सभी वर्गों को राजस्थान में ओबीसी दर्जा प्राप्त है परन्तु केंद्र की सूची में कलाल शब्द के आगे कोष्ठक में टॉक उल्लेखित कर दिया गया था ।जिससे अन्य सभी वर्गों के बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया। इस बाबत एक प्रतिनिधिमंडल जल्द जयपुर एवं दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा। ज्ञापन देने में सुर्य प्रकाश पूर्बिया, मुरली पूर्बिया, जयंत पूर्बिया, कन्हैयालाल पूर्बिया, हेमेंद्र पूर्बिया,भेरु लाल पूर्बिया, पृथ्वी राज पूर्बिया, भगवती बाई पूर्बिया सहित कलाल समाज के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.