24 News update उदयपुर, झाड़ोल। झाड़ोल थाना क्षेत्र के अदकलिया गांव स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंथारिया निवासी गोपालदास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अदकलिया गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में पुजारी के रूप में पूजा-पाठ करता है। दिनांक 26 जून 2025 को अज्ञात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह का दरवाजा तोड़कर वहां रखे दानपात्र के रुपये चोरी कर लिए। तोड़े गए दरवाजे की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई गई है। इस रिपोर्ट पर झाड़ोल थाना पुलिस ने प्रकरण संख्या 130/25, धारा 305(डी), बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना अधिकारी श्री फेलीराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी महेन्द्र पुत्र जमनालाल निवासी अदकालिया फला वडेरा तालाब थाना झाड़ोल को डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है, जिससे आगे की पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारीः
- श्री फेलीराम मीणा – थानाधिकारी, झाड़ोल
- श्री सूरजमल – हैड कांस्टेबल (167)
- श्री नरेश कुमार – कांस्टेबल (2414)
- श्री गोविन्द कुमार मीणा – कांस्टेबल (1360)
- श्री सुखदेव – कांस्टेबल (2218)

