24 News Update डूंगरपुर | शास्त्री कॉलोनी स्थित एक सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। इस घटना के दौरान तीन युवतियां पास के ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। फुटेज में तीनों युवतियां हाथ में थैला लेकर मकान से भागती हुई दिखाई दे रही हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए गए हैं। चोरी की इस घटना में शामिल युवतियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
सुबह 4 बजे मकान में घुसीं चोरियां
पुलिस के अनुसार, शास्त्री कॉलोनी निवासी अनिल पुत्र त्रिकोकीनाथ चौबीसा का यह मकान बीते 7 वर्षों से सूना पड़ा है क्योंकि अनिल अहमदाबाद में रहते हैं। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे चोरों ने मकान का मेन गेट तोड़कर भीतर प्रवेश किया और कमरे के ताले तोड़कर सामान खंगाला।
पड़ोसियों की सजगता से बचा बड़ा नुकसान
करीब सुबह 6 बजे जब पड़ोसियों की नींद खुली तो उन्होंने संदिग्ध गतिविधि देखी। इस पर चोर मौके से भाग खड़े हुए। पड़ोसियों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने जब पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, तो उसमें तीन युवतियां साफ तौर पर थैला लेकर भागती हुई नजर आईं। फिलहाल पुलिस ने इन फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है और युवतियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
मकान मालिक को दी गई सूचना
पुलिस ने मकान मालिक अनिल को अहमदाबाद में इस घटना की सूचना दे दी है। मकान में क्या-क्या सामान चोरी हुआ, इसका स्पष्ट अनुमान मकान मालिक के लौटने के बाद ही लगाया जा सकेगा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह संगठित चोरी की वारदात प्रतीत हो रही है, जिसमें विशेष रूप से महिलाओं को शामिल किया गया। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.