24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर, थाना सविनाःप्रार्थी कमलेश गर्ग (पिता ओमप्रकाश गर्ग), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-07, थाना सविना, उदयपुर ने 15 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गुप्तेश्वर नगर, भैरूजी मंदिर के पीछे, सेक्टर-07, सविना में खड़ी की थी, जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस कार्रवाईः
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व वृताधिकारी छगन पुरोहित (नगर पूर्व) के सुपरविजन में थानाधिकारी अजय सिंह राव (थाना सविना) के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी संसाधनों व मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शिवा उर्फ शिवलाल (पिता मणीलाल, निवासी लालमगरी, थाना सविना, जिला उदयपुर) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
अभियुक्त द्वारा स्वीकार किए गए अपराधः
थाना सविनाः सेक्टर-07 से 15.01.2025 को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी।
थाना हिरणमगरीः सबसिटी सेंटर स्थित होटल के बाहर से 15-20 दिन पूर्व स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी।
थाना लसाडियाः लसाडिया कस्बे से 1.5 वर्ष पूर्व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी।
थाना भूपालपुराः आयड़ जैन मंदिर के पास से 28.01.2025 को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी।
थाना प्रतापनगरः मादड़ी क्षेत्र से 04.02.2025 को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी।
थाना प्रतापनगरः पुराने आरटीओ रोड पर 1 माह पूर्व, शाम के समय सुपर मार्केट के बाहर एक व्यक्ति से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार होना।
टीम प्रभारी व सदस्यः
अजय सिंह राव, थानाधिकारी, सविना, बीनेश कुमार, हैड कांस्टेबल (1484) हितेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल (2818)
राजेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल (977), लालूराम, कांस्टेबल (2459), दिग्विजय सिंह, कांस्टेबल (2788) किशोर, कांस्टेबल (3102) रामकृष्ण, कांस्टेबल (2162)

