Site icon 24 News Update

टीएडी में भ्रष्टाचार को लेकर भारत आदिवासी पार्टी उतरेगी सड़कों पर, बड़े प्रदर्शन की तैयारी, धरना स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता युनुस चौपदार से मुलाकात कर दी समर्थन की घोषणा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। टीएडी विभाग में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर 19 जून से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता युनुस चौपदार को अब राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है। सोमवार को भारत आदिवासी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने धरनास्थल पहुंचकर चौपदार की मांगों के प्रति समर्थन जताया और भविष्य में बड़े जनआंदोलन की घोषणा की। धरनास्थल पर पहंचे उदयपुर जिलाध्यक्ष अमित कुमार खराड़ी और भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के जिला संयोजक निशाकर डामोर ने चौपदार से मुलाकात कर उनकी मांगों व प्रस्तुत किए गए प्रमाणों की जानकारी ली। जिलाध्यक्ष अमित कुमार खराड़ी ने आरोप लगाया कि, “टीएडी विभाग में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत सामने आने के बावजूद विभागीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी और टीएडी आयुक्त अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि मंत्री की भी इस घोटाले में सीधी मिलीभगत है।” उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी आदिवासियों के हक-अधिकारों को निगलने वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी।
जल्द होगा बड़ा प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष अमित ने जानकारी दी कि टीएडी में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भारत आदिवासी पार्टी जल्द ही टीएडी आयुक्त कार्यालय के बाहर बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। उन्होंने बताया कि “अगामी 1-2 दिनों में प्रदर्शन की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी, और पार्टी इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएगी।” सामाजिक कार्यकर्ता युनुस चौपदार द्वारा बीते एक माह से जनजाति आयुक्त कार्यालय के बाहर दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने को अब धीरे-धीरे सामाजिक संगठनों, छात्रों और राजनीतिक दलों का समर्थन मिलने लगा है। चौपदार का कहना है कि जब तक घोटालेबाज अधिकारियों और नेताओं पर कार्रवाई नहीं होती, वे धरना समाप्त नहीं करेंगे।

Exit mobile version