24 News update उदयपुर। उदयपुर जिले की सविना थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। प्रॉपर्टी व्यवसायी के अपहरण और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के सनसनीखेज मामले में वांछित इनामी बदमाश तोसिफ अली सैयद उर्फ राजा चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि यह मामला सविना थाने में धारा 140(2), 61(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। आरोप है कि तोसिफ अली सैयद उर्फ राजा चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण किया था। अपहरण के बाद व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी।
इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य अभियुक्त और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजड़ा सहित पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि राजा चोर घटना के बाद से लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।
गहन आसूचना और तकनीकी निगरानी से सफलता
एसपी गोयल ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वांछित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
सविना थानाधिकारी राव अजय सिंह के नेतृत्व में गठित इस टीम ने गहन आसूचना संकलन, तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी के ठिकाने का पता लगाया। सोमवार देर शाम दबिश देकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी तोसिफ अली सैयद उर्फ राजा चोर मूल रूप से यूआईटी कॉलोनी, सेक्टर-12 सविना थाना क्षेत्र का निवासी है।
शातिर अपराधी, 10 प्रकरण दर्ज
एसपी गोयल ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा और गंभीर है। उस पर पहले भी मारपीट, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और अन्य आपराधिक वारदातों के कुल 10 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से अपहरण और फिरौती के इस संगठित गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और गिरोह के अन्य फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। वहीं इस वारदात से जुड़े आर्थिक लेन-देन और संभावित साजिशकर्ताओं की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

