24 News Update जयपुर। कोटा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से अगवा किए गए गुजरात के दो व्यापारियों को सकुशल मुक्त कराया है। पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। यह गिरोह ब्लैकमेल के लिए गन पॉइंट पर अश्लील वीडियो बनाता था और पहले भी लोगों से लाखों रुपये वसूल चुका है।
शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 18 सितंबर को गुजरात के व्यापारी जयेश दत्ताणी और पांड्या हिम्मत भाई का महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मल्कापुर स्थित निवास से अपहरण किया गया। पांच हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुस आए, उन्हें धमकाकर हाथ-पैर बांध दिया और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए।
थाना रेलवे कॉलोनी पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी और थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में रेलवे कॉलोनी पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने भदाना पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान दोनों देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों व्यापारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
जांच में पता चला कि अपहरण के बाद बदमाश व्यापारियों को महाराष्ट्र के अमरावती स्थित एक फार्महाउस ले गए। वहां उन्होंने जयेश दत्ताणी को पिस्टल की नोक पर गिरोह में शामिल महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
बदमाशों के तीन साथी इल्लु, आमान पठान और सद्दाम अमरावती से फिरौती लेने निकले, जबकि मोहम्मद जुनैद और नेहाल अहमद दोनों व्यापारियों को अपनी कार में लेकर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से होते हुए राजस्थान पहुंचे। वे कोटा से सवाई माधोपुर होते हुए दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि मोहम्मद जुनैद, नेहाल अहमद, इल्लु, आमान पठान उर्फ बब्बु, सद्दाम, रविंद्र और ताहिर आपस में घनिष्ठ मित्र हैं और इनकी अपराधिक प्रवृत्ति के चलते उन्होंने अमीर और प्रतिष्ठित लोगों का आर्थिक शोषण करने के लिए संगठित गिरोह बना रखा है। अपहरण के बाद पिस्टल की नोक पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर धमकी देकर वे फिरौती लेते थे।
एसपी गौतम ने बताया कि यह गिरोह पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है। उन्होंने जयपुर के एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपये, महाराष्ट्र के एक राजनेता का अपहरण कर 11 लाख रुपये और एक शिक्षक से 2 लाख रुपये वसूले थे। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जुनैद (30) और नेहाल अहमद (26) महाराष्ट्र के अमरावती जिले के निवासी हैं।
इस कार्रवाई में थाना रेलवे कॉलोनी के एसएचओ रामस्वरूप मीणा, एसआई राम सिंह, सहायक उप-निरीक्षक अब्दुल लतीफ, हेड कांस्टेबल कपिल गर्वे, कांस्टेबल लक्ष्मण, अजीत, सुरेश, राधेश्याम, दीवान, सहायक उप निरीक्षक रामवीर, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र, अशोक कुमार, कांस्टेबल प्रदीप, शौकत, जयवीर और रोहिताश सहित पुलिस के कई अधिकारी शामिल रहे।
कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र से अगवा किए गए गुजरात के दो व्यापारियों को सकुशल बचाया

Advertisements
