Site icon 24 News Update

तीन दिवसीय मंदिर शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव कीर्ति स्तंभ के धार्मिक आयोजन के साथ सम्पन्न

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के आसपुर मार्ग माविता-सितरवाड़ा स्थित सोमपुरा समाज के आराध्य देवी मां महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर के तीन दिवसीय शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव का आज अंतिम दिन कीर्ति स्तंभ व धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
आचार्य संजय पाठक व विप्र मंडल के मंत्रोच्चार के साथ विभिन्न यजमान परिवारों द्वारा जलाधिवास, अन्नाधिवास, महास्नान, नवकुंडात्मक शतचंडी यज्ञ व आहुति कार्यक्रम हुए। महाप्रसाद के यजमान लोकेश/कन्हैयालालजी, माताजी श्रृंगार के यजमान लालशंकर/शिवशंकर तथा जल व्यवस्था के यजमान धीरेंद्र/भारतनंदन रहे।
शोभायात्रा के मांडवी चौक पहुंचने पर विधायक शंकरलाल डेचा ने बालिकाओं के शौर्य प्रदर्शन की सराहना की। महोत्सव में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों तथा संत मंडली—मेड़ता पीठाधीश्वर रामकिशोर जी महाराज—की उपस्थिति रही।

Exit mobile version