Site icon 24 News Update

कार के शीशे तोड़कर 3 आरोपी तालाब से भाग जाएंगे, मगर कसम कानून की खाते हैं, चेहरा नहीं दिखाएंगे!!!

Advertisements

24 News Upate उदयपुर। कोई उपर से बहुत बड़ा आदेश आया बता रहे हैं। आज जो पुलिस की ओर से प्रेसनोट जारी हुए हैं उसमें आरोपियों के फोटो जारी नहीं किए गए हैं। कानून के आभामंडल में शुरू हुई यह नई पुलिसिया परम्परा भी अब पब्लिक में आलोचना का विषय बनती नजर आ रही है। किनके चहरे दिखाए जाएं व किनके नहीं, इसके बीच की महीन बारीक लक्ष्मण रेखा को खिंचने की जरूरत महसूस की जा रही है। गाड़ियों के कांच तोड़ कर सरेआम तालाब में कूद जाने वाले और पूरे दिन सिविल डिफेंस टीम को पचाने वाले अगर कुछ दिन पहले पकड़े जाते तो शायद अपने पैरों पर भी खड़े न हो पाते। मगर दौर नया है, बातें नई है, आज हम ए आई से बनाए फोटो के जरिये सांकेतिक रूप से अपराधियों के मुंह काले करते हुए आपके समक्ष खबर प्रस्तुत कर रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृत्ताधिकारी वृत्त गिर्वा श्री गोपाल चंदेल के सुपरविजन में पुलिस थाना गोवर्धनविलास द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। थाना प्रभारी श्री अर्जुन लाल (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में गठित टीम ने कार के शीशे तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया है।
पुलिस ने प्रकरण संख्या 33/26 अंतर्गत धारा 125(1), 324(4), 303(2), 62 बीएनएस में कार्रवाई करते हुए दिनांक 21 जनवरी 2026 की रात्रि को जोगी तालाब क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में
ईश्वर सिंह पुत्र रतन सिंह, निवासी जावद फला, लखमावत, थाना सलूम्बर, जिला सलूम्बर, महेंद्र सिंह पुत्र नाथू सिंह, निवासी सल्लाडा फला, अम्बावतपुरा, थाना सराड़ा, जिला सलूम्बर, संदीप कुमार पुत्र भेरू सिंह, निवासी नाटास, थाना गुढ़ागोड़जी, जिला झुंझुनूं शामिल हैं।

घटना का पूरा विवरण
प्रार्थी श्री लक्ष्मण राम पुत्र कमलाशंकर, निवासी जोगी तालाब, थाना गोवर्धनविलास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 21.01.2026 की रात्रि लगभग 3.30 बजे उनके घर के बाहर सड़क पर बार-बार तेज गति से वाहन चलने की आवाज आई। उन्होंने व उनकी पत्नी ने छत पर जाकर देखा तो एक सिल्वर रंग की कार में सवार बदमाश आसपास 8–9 चक्कर लगाकर बाहर खड़ी कार का लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। सायरन बजने पर आसपास के लोग जाग गए। इसी दौरान आरोपियों ने कार के अंदर से बीयर की बोतलें व पत्थर फेंककर प्रार्थी के मकान पर हमला कर दिया और बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए। सूचना पर पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाना गोवर्धनविलास में प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस का पीछा, तालाब में कूदे आरोपी
घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध वाहन का पीछा किया। आरोपी जोगी तालाब से हाईवे होते हुए प्रतापनगर की ओर भागे। इस दौरान उनकी कार का टायर फूट गया, जिससे उन्होंने वाहन को सविना थाना सर्कल क्षेत्र स्थित रूंडेला तालाब के पास खड़ा कर दिया और पुलिस से बचने के लिए तीनों तालाब में कूद गए। अंधेरे और कम पानी का फायदा उठाकर आरोपी दूसरी ओर से निकलकर फरार हो गए। मौके पर एसडीआरएफ टीम बुलाकर तालाब में तलाशी करवाई गई, लेकिन तत्काल आरोपी नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने आसूचना तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर बेडवास, प्रतापनगर क्षेत्र से तीनों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।

पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 20.01.2026 को प्रतापनगर में उन्होंने अपने परिचित मोन्टू (गैरेज संचालक) के साथ शराब पी थी। उसी दौरान महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति से फोन पर गाली-गलौच हो गई। उसे तलाशने के लिए वे कार लेकर निकले। रास्ते में इंस्टाग्राम कॉल व लोकेशन के आधार पर जोगी तालाब पहुंचे। शराब के नशे में उन्होंने वहां खड़ी गाड़ियों को देखकर चोरी का प्रयास करने की योजना बनाई, लेकिन लोगों के जागने पर पत्थर व बोतलें फेंकते हुए फरार हो गए।

पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में थाना गोवर्धनविलास की टीम में श्री अर्जुन लाल, उप निरीक्षक, श्री भैरू लाल, हेड कांस्टेबल, श्री दिनेश सिंह, कांस्टेबल, श्री सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल, श्री अंकित सिंह, कांस्टेबल,श्री लोकेश रायकवाल, साइबर सेल शामिल रहे।

Exit mobile version