24 News Update जयपुर: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है. हर दिन औसतन 10 से 15 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं और संक्रमण बढ़ने की रफ्तार कई गुना बढ़ गई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मामलों में से 50 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिव केस अकेले जयपुर से दर्ज किए गए हैं. चिकित्सा विभाग लगातार मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी करवा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोरोना का कौनसा वैरियंट सबसे अधिक फैल रहा है.
देश में कोरोना के 3961 नए मामले:
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार आठ गुना तेज हो गई है, जबकि देश भर में यह दर 14 गुना तक पहुंच चुकी है. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के आंकड़ों की मानें तो अभी तक पूरे देश में कोरोना के 3961 नए मामले देखने को मिले हैं, जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
5 बच्चे कोरोना की चपेट में:
राजस्थान से प्राप्त चिकित्सा विभाग के आंकड़ों की बात करें तो अभी तक कुल 98 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में ही 20 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं, जिनमें से 8 मरीज ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 साल से कम है. इन आंकड़ों में एक और गंभीर पहलू यह है कि इस बार भी कोरोना छोटे बच्चों को संक्रमण की चपेट में ले रहा है. प्रदेश में अभी तक 5 बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें नवजात शिशु भी शामिल हैं.
17 मरीज जयपुर से:
राजधानी जयपुर में सबसे अधिक प्रकोप देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में सामने आए कुल 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अकेले 17 मरीज जयपुर से हैं, जो कि बेहद चिंताजनक आंकड़ा है. इसके अलावा राज्य में कोरोना के नए वैरियंट की भी पुष्टि हो चुकी है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि पुणे स्थित एनआईवी लैब में भेजे गए मरीजों के सैंपल में से 2 मरीजों में XFG और LF.7.9 वैरियंट के केस सामने आए हैं.
अगर जिलों की स्थिति पर नजर डालें तो अब तक आए कुल 98 मामलों में अजमेर से 2, बालोतरा से 2, बीकानेर से 6, चित्तौड़गढ़ से 1, डूंगरपुर से 1, डीडवाना से 5, दौसा से 2, जयपुर से 54, जोधपुर से 8, फलौदी से 1, राजसमंद से 1, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 1, उदयपुर से 12 और एक मामला मध्यप्रदेश से रिपोर्ट हुआ है.
ऑक्सीजन प्लांट की मॉनिटरिंग:
इधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने प्रदेशभर में ऑक्सीजन प्लांट्स की मॉनिटरिंग के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट्स की नियमित मॉनिटरिंग की जाए. साथ ही बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट्स को शीघ्र चालू कराया जाए. इसके अतिरिक्त चिकित्सा संस्थानों में जांच, दवा एवं उपचार के लिए आवश्यक सभी इंतजाम किए जाएं ताकि ILI (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) लक्षणों वाले मरीजों को त्वरित जांच और उपचार मिल सके.

