24 News Update . खारवाल खारोल समाज की कुलदेवी मां शाकंभरी देवी का प्राकट्य दिवस 3 जनवरी शनिवार को प्रदेश के सभी अंचलों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भीलवाड़ा जिले के चांदरास शाकंभरी मंदिर पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर कोटा से समाज के संभागीय अध्यक्ष-सत्यनारायण खारवाल, युवा संगठन जिला अध्यक्ष- निर्मल खारोल, संगठन मंत्री – बालचंद खारवाल, महिला संगठन जिला अध्यक्ष- सुनीता खारोल आदि कोटा संभाग समिति पदाधिकारियों ने इस आयोजन में भाग लिया। चांदरास मंदिर समिति के अध्यक्ष – मांगीलाल खारोल करेड़ा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडल विधायक- उदयलाल भड़ाणा रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता खारोल खारवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सुरेश जी खारवाल घाटाबिल्लौद इंदौर ने की।विशिष्ट अतिथियों में बाबूलाल भडाणा, वरिष्ठ भाजपा नेता, मणिराज सिंह लुहारिया, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष- बद्रीलाल खारोल, संरक्षक- गिरधारी लाल पंवार, प्रदेश सचिव- बाबूलाल माछलीया अहमदाबाद, कोटा संभाग अध्यक्ष- सत्यनारायण खारवाल कोटा, युवा संगठन जिला अध्यक्ष- निर्मल खारोल, संगठन मंत्री-बालचंद खारवाल कोटा, शाकंभरी युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष – नंदकिशोर खारोल ताजपुरा, सचिव- ओमप्रकाश दतवाल रघुनाथ पुरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- जगदीश खारोल सरसी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष- कुशाल सिंह डोडिया, चांदरास सरपंच प्रतिनिधि नारायण लाल गुर्जर रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवलाल खारोल पुर भीलवाड़ा वालो ने किया। रात्रि में विशाल भजन संध्या और अतिथियों के सम्मान के साथ-साथ परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।समाज की आस्था के केंद्र चांदरास शाकंभरी मंदिर पर मेवाड़ अंचल से समाज के 60 गांवों से सजी-धजी शोभा यात्रा झांकियां ढोल नगाड़ों के साथ जयकारे लगाते हुए हजारों की संख्या में मातृशक्ति और युवा साथी अपने परिजनों के साथ माता के दरबार में पहुंचकर अपनी कुलदेवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
माता के दरबार में पधारे 15 हजार से अधिक आमजन और श्रद्धालु भक्त जनों के लिए सूरत शाकंभरी मित्र मंडल द्वारा सामूहिक भोज प्रसादी की व्यवस्था की गई। अहमदाबाद शाकंभरी मित्र मंडल ने आयोजन व्यवस्था प्रबंधन में अपनी भागीदारी निभाई। मंदिर समिति के अध्यक्ष- मांगीलाल जी खारोल करेड़ा, उपाध्यक्ष उदयलाल जी खेमाणा, सचिव- कान्हा जी टहुका, उदाजी घोड़ास सहित समस्त मंदिर प्रबंधन कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्यगण कार्यक्रम में मौजूद थे और इस प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.