उदयपुर। श्रीमाली समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। टाइगर हिल स्थित नवनिर्मित श्री संस्कार भवन का भव्य लोकार्पण समारोह रविवार को आयोजित होगा। इस अवसर पर भवन निर्माण और परिसर विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा। समारोह की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
श्री संस्कार भवन का निर्माण समाज की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। यह भवन समाज के प्रमुख हस्ताक्षर, अजमेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति स्वर्गीय प्रो. विजय श्रीमाली और समाजसेवी प्रेमशंकर बोहरा की परिकल्पना का साकार रूप है, जिसके पूर्ण होने से समाजजन उत्साहित हैं।
श्री संस्कार भवन सम्पत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह 11.15 बजे भूतल सहित तीन मंजिला भवन का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित होगा। लोकार्पण एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि खेमप्रकाश जोशी, प्रेरणा पाथेय सत्यनारायण श्रीमाली तथा विशिष्ट अतिथि प्रेमशंकर बोहरा रहेंगे।
ट्रस्ट अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य उन सभी भामाशाहों के प्रति समाज का आभार व्यक्त करना है, जिनके सहयोग से समाज को सार्वजनिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए एक सुसज्जित और स्थायी भवन उपलब्ध हो सका है।
कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश श्रीमाली के अनुसार, प्रथम तल निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों में फूलशंकर श्रीमाली, नटराज परिवार, महेन्द्र श्रीमाली, सुनीलदत्त श्रीमाली, परमेश्वरलाल विदावत, अनिता–सुधा श्रीमाली, भूपेन्द्र श्रीमाली, जगदीश श्रीमाली और रेखा श्रीमाली का सम्मान किया जाएगा।
द्वितीय तल का निर्माण मुंबई निवासी तारादेवी श्रीमाली के परिवार द्वारा कराया गया, जिनमें तारादेवी श्रीमाली, शीला–सत्यनारायण श्रीमाली, खुशबू–हेमंत श्रीमाली और अनुराधा–संदेश शामिल हैं।
तृतीय तल निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों में भगवतीप्रसाद दुर्गावत, जगदीशराज श्रीमाली, हेमन्तशेखर श्रीमाली, दिग्विजय श्रीमाली, गोतम दवे, लोकेश त्रिवेदी, निर्मला श्रीमाली, पुष्पा–लक्ष्मीनारायण श्रीमाली, विश्वबंधु श्रीमाली, अम्बेश श्रीमाली, जयप्रकाश श्रीमाली, रमेशचन्द्र दवे, संजय दशोत्तर और सुरेन्द्र कुमार श्रीमाली का सम्मान किया जाएगा।
सहसंयोजक सुनीलदत्त श्रीमाली और सूर्यप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि संस्कार भवन परिसर में भोजनशाला, रुक्मणी संस्कृति संकुल, कार्यालय कक्ष, मुख्य द्वार, यज्ञशाला, डोम, समतलीकरण और पानी टंकी सहित विभिन्न विकास कार्यों में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों को भी सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्री संस्कार भवन परिसर में समाज उपयोग हेतु बड़ा गार्डन, पार्किंग एरिया, यज्ञशाला, छोटा व बड़ा हॉल तथा तीन मंजिला भवन में अनेक कक्षों का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ के प्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.