Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांच, कई टीमों ने दर्ज की शानदार जीत

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा। 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन रोमांचक मुकाबलों से भरा रहा। भीलवाड़ा के छह फुटबॉल मैदानों पर खेले गए मैचों में जहां कुछ खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा, वहीं कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। मैदानों में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामेश्वर लाल बाल्दी ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और मैच बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो रहे हैं। प्रतियोगिता के संयोजक कैलाशचंद्र खटीक ने जानकारी दी कि छात्रा वर्ग में डीडवाना-कुचामन ने सीकर को 3-0 से, जोधपुर ने चित्तौड़गढ़ को 2-0 से और नागौर ने जालौर को 1-0 से मात दी। इसी तरह बाड़मेर ने उदयपुर पर 5-0 से बड़ी जीत दर्ज की, जबकि धौलपुर ने दोसा को 4-0 से हराया। भीलवाड़ा ने टोंक को 1-0 से पराजित किया और श्रीगंगानगर ने बांसवाड़ा को 4-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बीकानेर ने जैसलमेर को एकतरफा मुकाबले में 13-0 से शिकस्त दी। अजमेर ने चुरु को 3-0 से हराया, जबकि जयपुर और पाली के बीच हुए मैच में पाली 1-0 से विजयी रही।
छात्र वर्ग में भी जोरदार मुकाबले हुए। टोंक ने सीकर को 11-0 से पराजित कर सबका ध्यान खींचा। अलवर ने फलोदी को 3-0 से और हनुमानगढ़ ने डीडवाना-कुचामन को 4-0 से हराया। सलूंबर ने राजसमंद को 1-0 से पराजित किया, वहीं भीलवाड़ा ने नागौर को 4-0 से मात दी। श्रीगंगानगर ने कोटा को 2-1 से, कोटपूतली ने बीकानेर को 1-0 से और अजमेर ने जालौर को 7-0 से हराया। उदयपुर ने बाड़मेर को 9-0 से पराजित कर शानदार जीत हासिल की। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ ने बारां को 3-1 से और जोधपुर ने बालोतरा को 5-0 से मात दी।

Exit mobile version