24 News Update भीलवाडा. भीलवाडा ज़िले के रायला से खारड़ा सड़क का निर्माण 1 साल पहले हुआ बारिश की वजह से सड़क पर पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण नहीं होने से सड़क का पानी खेतों में जाने से ग्रामीण परेशानहो रहे समाजसेवी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रायला से शंभूगढ़ के बीच खारड़ा गांव में आरएसआरडीसी के द्वारा सड़क का निर्माण अभी 2025 में किया गया था उस निर्माण को कार्य हुआ अभी 1 साल भी नहीं हुआ उससे पहले ही रोड़ पर जगह जगह खड़े पड़ चुके हैं और जो खारडा से रायला की तरफ निकलते ही नाले के ऊपर जो पुलिया बनाया गया है उसकी क्वालिटी बहुत ही खराब बनाई गई है जो पुलिया बनाया उसके नीचे न तो ग्रेवल डाली है ना कोई फाउंडेशन बताया है ना साइड में कोई दीवार बनाई है जहां तक आरसीसी गई है केवल नीचे से मिट्टी भर के ऊपर आरसीसी कर दी गई है जो कि अभी बरसात के कारण पूरी तरह से कट चुकी है आने वाले समय में कोई भी बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना राठौड ने बताया कि खारडा से मानसी नदी के बीच में कम से कम 100 बीघा खेती में पानी भरा हुआ है किसानों की फसले 2-2 फीट तक पानी में डूब चुकी है, ठेकेदार ने मानसी नदी में जो पानी जाता था उसकी कोई सुविधा नहीं करी, पानी के निकास के लिए कोई नाला नहीं लगवाया इसके कारण हम कम से कम 100 बीघा के किसान परेशान हो रहे, हमारी फसले बर्बाद हो चुकी है, नाला निर्माण की मांग की
1 साल पहले बनाई गई सड़क टूटी रायला से खारडा तक सड़क का पानी बहकर खेतों में जाने से फसल खराब ग्रामीण हो रहें परेशान

Advertisements
