24 News Update उदयपुर । राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर ससंघ के चातुर्मास अवसर पर सात दिवसीय ऋषभ कथा महोत्सव का आयोजन 27 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक नगर निगम प्रांगण में होगा। इस दौरान भगवान ऋषभदेव का जीवन चरित्र धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
चातुर्मास समिति अध्यक्ष विनोद फान्दोत ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 27 सितम्बर को प्रातः 7:30 बजे शोभायात्रा (घट यात्रा) सर्वऋतु विलास से टाउन हॉल तक होगी। इसके बाद प्रातः 8:30 बजे कथा का शुभारंभ किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 8 बजे व शाम 5:30 बजे कथा और विविध मंचन होंगे। इसमें भगवान जन्मोत्सव, ऋषभ कुमार की बारात, युवराज का राज्याभिषेक, भरत–बाहुबलि युद्ध, वैराग्य आरती, समवशरण रचना, कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे।
प्रचार संयोजक विप्लव कुमार जैन ने बताया कि कथा आरंभ से पूर्व 25 सितम्बर को भक्ति संध्या एवं 26 सितम्बर को भगवान ऋषभदेव के माता-पिता बनने वाले विनोद–सीमा फान्दोत की गोद भराई का आयोजन होगा। 24 सितम्बर को माता-पिता को कथा हेतु निमंत्रण शोभायात्रा के रूप में दिया जाएगा। इसके पश्चात महावीर जिनालय में अमृत स्नान व हल्दी-मेंहदी का कार्यक्रम होगा।
मुख्य संयोजक पारस सिंघवी एवं अशोक शाह ने बताया कि महोत्सव में कथा पात्रों की भूमिकाएं समाजजनों को सौंपी गई हैं। इसमें माता-पिता की भूमिका विनोद–सीमा फान्दोत, ऋषभ कुमार की भूमिका उज्ज्वल भारती जैन और सौधर्म इंद्र की भूमिका अजमेर के सुनील–निवेदिता महतिया निभाएंगे। इनके साथ अन्य इंद्र–इंद्राणियों की भूमिकाएं भी तय की गई हैं।

