24 News Update उदयपुर। कैम्ब्रिज इंडिया रिसर्च फाउंडेशन और विद्या भवन के संयुक्त आयोजन में विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. ऐना फिलपोट और डॉ. बेंजामिन साइमंस रविवार, 14 सितंबर को उदयपुर स्थित विद्या भवन ऑडिटोरियम में “व्हाट मेकस अस ह्यूमन” थीम पर व्याख्यान देंगे। यह कार्यक्रम वैज्ञानिक, चिकित्सक, शोध विद्यार्थी और मानव जीवन विकास में रुचि रखने वाले नागरिकों के लिए एक अनूठा अवसर होगा, जहां वे मानव भ्रूण, कोशिकीय रिप्रोग्रामिंग, स्टेम सेल अनुसंधान, 3D आर्गन कल्चर और आईवीएफ तकनीक पर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हुई नवीनतम खोजों से अवगत कराएंगे।
डॉ. ऐना फिलपोट, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की प्रो-वाइस चांसलर और प्रमुख स्टेम सेल वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने मानव भ्रूण की कोशिकाओं के विकास तथा कैंसर कोशिकाओं के असामान्य व्यवहार को समझने पर विशेष शोध किए हैं। उनका अध्ययन यह बताता है कि भ्रूण के विकास के दौरान कोशिकाओं का भविष्य और विभेदन कैसे नियंत्रित होता है। उनके शोध से कैंसर, स्नायु रोग और उम्र जनित बीमारियों के नए उपचार पथ सामने आए हैं।
वहीं, डॉ. बेंजामिन साइमंस, कैम्ब्रिज गुरडन संस्थान के निदेशक हैं, जिन्होंने गणित और भौतिकी का प्रयोग मानव ऊतक के मॉडलिंग व विश्लेषण में किया है। उनके शोध से मानव ऊतकों की जटिल संरचना, विकास और कार्यप्रणाली को समझने में महत्वपूर्ण योगदान मिला है। ये शोध कैंसर, न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों और अन्य चिकित्सा चुनौतियों के सटीक समाधान को विकसित करने में उपयोगी साबित हो रहे हैं।
विद्या भवन के अध्यक्ष डॉ. जे. के. तायलिया व मुख्य संचालक राजेंद्र भट्ट ने बताया कि यह व्याख्यान रविवार को साढ़े चार बजे शुरू होगा। इसमें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा अपने अनुभव व शोध परिणाम साझा किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल विज्ञान क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और नवाचारों के प्रति उत्साह जगाने का भी माध्यम बनेगा।
डॉ. तायलिया ने बताया कि विद्या भवन, जो 1931 में स्थापित हुआ था, जल्द ही शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। शिक्षा, परंपरा और नवाचार के संगम के रूप में विद्या भवन समाज को समावेशी, स्वावलंबी व सामर्थ्यवान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस व्याख्यान से विद्यार्थियों व शोधार्थियों को विश्वस्तरीय अनुसंधान से जुड़ने व मानव जीवन के विकास पर व्यापक दृष्टि प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

