Site icon 24 News Update

राजस्थान को रेलवे फाटक से मुक्त करने की योजना जल्द लागू होगी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जयपुर दौरा: खातीपुरा में कोच मेंटेनेंस फैसिलिटी का निरीक्षण, नई वंदे भारत ट्रेनें जल्द होंगी शुरू

Advertisements

24 News Update जयपुर . रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। उन्होंने खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वागत के बाद इंटीग्रेटेड कोच परिसर और रेल कोच रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोच मेंटेनेंस फैसिलिटी के विस्तार की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर विशेष रूप से ध्यान दिया।
रेल मंत्री ने बताया कि जयपुर में एक कंप्रिहेंसिव मेंटेनेंस फैसिलिटी विकसित की जा रही है, जिसमें एक साथ 12 से 18 गाड़ियों का मेंटेनेंस संभव होगा। इस फैसिलिटी में वंदे भारत ट्रेन सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों के मेंटेनेंस की व्यवस्था होगी, जिससे आने वाले समय में जयपुर से नई गाड़ियां शुरू करने में मदद मिलेगी।
अश्विनी वैष्णव ने बीकानेर-नई दिल्ली व जोधपुर-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेनों के शीघ्र संचालन की जानकारी दी। साथ ही, जैसलमेर को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से दिल्ली-जैसलमेर ओवरनाइट ट्रेन चलाने की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है। इसका एनालिसिस पूरा हो चुका है और जल्द ही प्रस्ताव मंत्रालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
विशेष रूप से रेल मंत्री ने यह भी बताया कि राजस्थान के बड़े शहरों को रेलवे फाटक से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत इंडस्ट्रीज के लिए कार्गो व मल्टीपरपज टर्मिनल्स विकसित किए जाएंगे और रेलवे ट्रैक के दोनों ओर फेंसिंग बढ़ाई जाएगी। अगले दो-तीन महीनों में पूरे प्रदेश का विस्तृत प्लान तैयार कर सभी जोन से मंजूरी ली जाएगी। इस योजना से आने वाले वर्षों में जनता को रेलवे फाटक से राहत मिलेगी।
दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
रेल मंत्री ने जगतपुरा स्थित लघु उद्योग भारती के नवनिर्मित भवन में स्टार्टअप विजेताओं का सम्मान भी किया। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे जयपुर जंक्शन व गांधीनगर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण भी किया।

Exit mobile version