24 News Update उदयपुर। अंबा माता बस्ती के हिंदू समाज ने सर्वसम्मति से विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लेते हुए इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। जन-जन में राष्ट्रीय भावना को जागृत करने और राष्ट्र प्रथम के संकल्प को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन 1 फरवरी 2026 को महाकाल मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सेवा भारती चिकित्सालय (हरिदास जी की मंगरी) में बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता योजना समिति के अध्यक्ष सुंदरलाल सोनी ने की, जबकि संयोजक गोपाल पालीवाल, सह-संयोजक अरविंद सिंह राव सहित अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इनमें भोजन समिति, स्वागत समिति, वाहन रैली समिति, सुरक्षा समिति, प्रचार-प्रसार समिति एवं महिला समिति प्रमुख रूप से शामिल हैं। महिला समिति की प्रमुख अनिता सोनी ने जानकारी दी कि सम्मेलन के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें लगभग 500 मातृशक्ति सहभागिता करेगी। कलश यात्रा का विभिन्न समाजों द्वारा अपने-अपने द्वार पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। साथ ही टोलियां गठित की गई हैं, जो घर-घर जाकर सम्मेलन का निमंत्रण देंगी। सम्मेलन से पूर्व प्रभात फेरी, वाहन रैली और पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करने की योजना भी बनाई गई है। प्रतिभावान छात्रों एवं राष्ट्र स्तर के खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि इस विराट आयोजन में लगभग 2000 हिंदू समाजजनों की सहभागिता का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में हीरालाल, पालक नाहर सिंह, भेरूलाल तेली, बलवीर सिंह, अशोक चौहान, रमेश कुमावत, अरुण जोशी, रणजीत सिंह दिगपाल, भगवतीलाल, दुलेह सिंह, हरीश चौधरी, हजारी, हिम्मत कोठारी, राय सिंह, महिपाल, बाबूलाल यादव, अश्वनी सिंगोलिया सहित विभिन्न समाजों के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
अंबा माता बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा तय — 1 फरवरी को महाकाल मंदिर प्रांगण में होगा आयोजन

Advertisements
