24 News Update उदयपुर. मुस्कान सीनियर सिटीजन क्लब यूथ रिविजिटेड के साप्ताहिक विशेष कार्यक्रम परंपरानुसार सुश्री नीलिमा रानी बैस ने ईश्वर भजन से हुआ | इसके पश्चात् सभी उपस्थित 230 सदस्यों की शुगर एवं रक्तचाप की जांच कराई गई |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की आज का मुख्य आकर्षण हाड़ा बधुओं की प्रस्तुति रही | जिसमे माउथ ऑर्गन पर श्री भूपालसिंह हाड़ा एवं हारमोनियम पर श्री भगवत सिंह हाड़ा ने फिल्मी एवं राजस्थानी धुनों से सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सदस्यों के प्रिय हाउजी कार्यक्रम को श्री सूरजमल पोरवाल एवं श्री भगवती इंद्रावत ने रोचक ढंग से संचालित किया। विजेताओं में प्रथम पुरस्कार श्री बी.एल. गर्ग, द्वितीय श्रीमती निर्मला एवं हेमा कोठारी, तृतीय श्रीमती सुशील तथा चतुर्थ श्रीमती उषा भंसाली शामिल रहे।
श्री के.के. त्रिपाठी ने सदस्यों से मधुर मुस्कान के आगामी अंक हेतु रचनाएँ शीघ्र प्रस्तुत करने का आग्रह किया। श्री एम.पी. माथुर ने रचनाओं को मौलिक एवं राजनीति मुक्त रखने का सुझाव दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

