24 News Update निम्बाहेड़ा कविता पारख। बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह के दौरान पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति को लेकर एक पत्र सौंपा।
कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित समारोह में विधायक कृपलानी ने विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांगों के बारे में सीएम भजनलाल शर्मा को अवगत करवाते हुए निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा की चौथी मंजिल निर्माण के लिए 20.40 करोड़, निम्बाहेड़ा उपखण्ड के टाटरमाला, लक्ष्मीपुरा, सालरमाला, बिनोता, खोड़ीप, मिण्डाना एवं मण्डलाचारण क्षेत्र स्थित खनन खदानों के पानी से 180 हेक्टेयर क्षेत्र में सामुदायिक स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली के लिए 492.72 लाख, बडोली माधोसिह और चंगेडी स्थित खनन खदानों के पानी से 70 हेक्टेयर क्षेत्र में सामुदायिक स्पिंकलर सिंचाई प्रणाली के लिए 225.43 लाख, नगर परिषद निम्बाहेड़ा के माध्यम से नगरीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अन्त्योदय के प्रणेता एवं प्रखर चिन्तक पण्डित दीन दयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं आदिवासी भील योद्वा राणा पुंजा की आदमकद प्रतिमा/स्मारक निर्माण के लिए 2.50 करोड़, कृषि उपज मण्डी समिति निम्बाहेडा में कृषकों की उपज को प्लेटफार्म पर विक्रय के निमित्त डोम निर्माण के लिए 2 करोड़, कृषि उपज मण्डी समिति छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ में लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए 50 लाख के विभागीय प्रस्तावों की स्वीकृति को लेकर पत्र सौंप कर आग्रह किया।
विधायक कृपलानी ने पत्र के माध्यम से निम्बाहेड़ा में एन.डी.पी.एस. न्यायालय खोलने, निम्बाहेड़ा शहरी क्षेत्र में संचालित ग्रामीण परिवार कल्याण केन्द्र को सीटी डिस्पेन्सरी में परिवर्तित के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृत करने का आग्रह किया।
कृपलानी के द्वारा सौंपे गए पत्र एवं आग्रह पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पहले भी निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया गया। उन्होंने विधायक कृपलानी को आश्वस्त किया कि इन कार्यों की भी शीघ्र स्वीकृति हेतु कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.