24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। भारतीय किसान संघ जिला डूंगरपुर की बैठक आयोजित हुई जिसमें संघ संगठन विस्तार के लिए गांव-गांव अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
संघ के जिला प्रवक्ता लल्लूराम बिजोला ने बताया कि बैठक प्रांत मंत्री दिनेश अंबाडा मुख्य अतिथि, संभाग संगठन मंत्री पुष्कर सिंह विशिष्ट आतिथ्य, जिला अध्यक्ष गोविंदराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें किसान संघ की नई तहसील की कार्यकारिणी बनाने के लिए लालजी भाई कोकापुर को कार्यवाहक पाड़वा तहसील अध्यक्ष व मोगजी भाई भासोर तहसील प्रभारी, रतनजी भाई नयागांव को सरोदा तहसील अध्यक्ष, एवं नाथजी भाई वडलिया को तहसील प्रभारी, सागवाड़ा का तहसील का नया अध्यक्ष बनाने के लिए देवेंग भाई जेठाना को तहसील प्रभारी नियुक्त किया गया है। बैठक में संगठन विस्तार के लिए 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक विस्तारक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। अभियान के तहत गांव-गांव में ग्राम समितियों का गठन किया जाएगा। हर गांव में समितियां बनाकर ही संगठन कार्य को गति दी जा सकती है। बैठक में सरकार से मांग की गई है कि डूंगरपुर जिले के सभी गांवों में किसान की खरीफ फसल पूरी बर्बाद हो गई है, तो जल्द ही किसानों को आर्थिक सहायता जारी कर राहत प्रदान की जाए। किसानों को हर गांव में खाद, बीज उपलब्ध कराया जाए। सिंचाई के लिए दिन में बिना कटौती 8 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए। जिले में किसानों के लिए बड़ी दूध डेयरी की स्थापना कर सभी गांवों से दूध संग्रहण की व्यवस्था की जाए। सिंचाई के लिए भीखाभाई नहर परियोजना को चालू कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए। बैठक में जिला मंत्री, जिला उपाध्यक्ष एवं सभी तहसीलों के अध्यक्ष-मंत्रियों ने भाग लिया। संचालन जिला सहमंत्री त्रिलोकश्वर सिंह कुआं ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.